उपखण्ड अधिकारी ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, नहरबंदी को ध्यान में रखते हुए पीने के पानी का पर्याप्त मात्रा में स्टोरेज कराने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी ने जलदाय एवं नहर विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे आगामी नहरबंदी को ध्यान में रखते हुए जलदाय विभाग के जितने भी पानी के भण्डारण के स्टोरेज है उनको समय रहते भरवाने की कार्यवाही करावें। वहीं नहर में पॉडिंग में भी पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोरेज रखे ताकि नहरबंदी के दौरान लोगों को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिले।

उपखण्ड अधिकारी चौधरी ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों के साथ विभागीय गतिविधियों की चर्चा करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक में सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रेगरअधीक्षण अभियंता विद्युत जे.आर. चौधरीअधिशाषी अभियंता जलदाय छतरारामपीडब्ल्यूडी केशाराम पंवारसंयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ असलम अलीउप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.पी. गर्गडॉ जे. आर. पंवारअधीक्षण अभियंता ईगानप. हरित लाल मीना उपस्थित थे।

समय पर राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना में कराएं भुगतान

उपखण्ड अधिकारी ने बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना में भुगतान की कार्यवाही तत्परता से करवाकर गैप को कम करावें। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित लोगों का संबंधित विभागों का सहयोग लेकर पंजीयन की कार्यवाही करावें। उन्होंने निःशक्तजन द्वारा निःशक्तजन प्रमाण पत्र के लिए पंजीयन किया गया हैऐसे सभी लोगों को मोबाईल से मेसेज करवाकर उनके प्रमाण पत्र के लिए कार्यवाही करावें।

लक्ष्यों की शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करावे

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विŸाीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए उन्हें आवंटित विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति शत-प्रतिशत मार्च माह के अंतिम सप्ताह से पूर्व कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के साथ ही खराब नलकूपों को कम से कम समय में दुरस्थ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को कहा कि वे जलदाय विभाग के जो सात नलकूप विद्युतीकरण कराने है उनको प्राथमिकता क्रम से शीघ्र ही विद्युतीकरण करावें ताकि गर्मी में लोगों को पीने का पानी समय पर मिले।

योजनाओं से पात्र लोगों को करे लाभान्वित

उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग की योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन कर पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करावे एवं उन्हें राहत दे। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने की विशेष हिदायत दी एवं कहा कि इस पोर्टल से लोगों को राहत मिलनी चाहिएउसी भाव से अधिकारी कार्य करे।

बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपनी विभागीय गतिविधियों पर प्रकाश डाला।