दी जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक की हुई आमसभा : जिला कलक्टर ने प्रशासक स्तर की समस्याओं के समाधान का अध्यक्षों को दिलाया विश्वास

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। दी जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड जैसलमेर की आमसभा का आयोजन डेजर्ट बॉय ढ़ाणी में जिला कलक्टर एवं प्रशासक केन्द्रीय सहाकारी बैंक डॉ प्रतिभा सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर बैंक के प्रबंध निदेशक भोमाराम, उप रजिस्ट्रार सहाकारी समितियां सुजानाराम, बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवीसिंह भाटी, भागू का गांव सहकारी समिति के अध्यक्ष लतीफ खान, मंचासीन अतिथि थे।

जिला कलक्टर डॉ प्रतिभा सिंह ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों एवं सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सहकारी बैंक किसानों के उत्थान के लिए सदैव अग्रणीय है। उन्होंने ग्राम सेवा सहाकारी समितियों के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को सरकार की ऋण योजनाओं से लाभान्वित करावें एवं सहकारी बैंक व समितियों की साख को बरकरार रखें।

उन्होंने आमसभा के दौरान बैंक का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020-21 की प्रस्तुति करते हुए कहा कि बैंक ने इस आलोच्य वर्ष में 194.44 लाख रूपये का लाभ अर्जित किया है। उन्होंने इस दौरान बैंक की अंश पूंजी, कोष एवं निधियां, अमानतें, ऋण आहरण एवं वितरण तथा ऋण वसूली की प्रगति से भी सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने बैंक प्रबंध निदेशक द्वारा बैंक की प्रगति के लिए किए गए कार्यों की अध्यक्षों द्वारा सराहना करने पर प्रशंसा जाहिर की एवं आशा जताई की प्रबंध निदेशक सहकारी समितियों के हितों के लिए और अधिक बेहतर कार्य करेंगे।

जिला कलक्टर ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों द्वारा बताई गई समस्याओं को सुना एवं उन्हें विश्वास दिलाया कि प्रशासक स्तर से जो भी समस्या निस्तारित हो सकती है उसका समाधान करवाया जाएगा। वहीं राज्य सरकार स्तर की समस्याओं को भी उच्च स्तर पर रखा जाकर आवश्यक कार्यवाही करवायी जाएगी।

प्रबंध निदेशक भोमाराम ने बैंक की गत वार्षिक आमसभा की कार्यवाही विवरण का पठन किया एवं उसकी सदस्यों द्वारा पुष्टि की गई। उन्होंने बैंक की विकासकारी योजना की प्रगति की जानकारी दी एवं बताया कि आगामी वर्ष में जिले के कृषकों को दिए जाने वाले अल्पकालीन कृषि मोसमी ऋण के साथ ही मध्यकालीन ऋण की कार्ययोजना से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले की 206 ग्राम पंचायतों में से 131 ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां संचालित है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सिंचित क्षेत्र में संचालित समितियों को कस्टम हायरिंग सेन्टर खोलने की भी अनुमति दी जा चुकी है एवं 8 समितियों में कस्टम हायरिंग सेन्टर खोले जा चुके है। उन्होंने बताया कि नई ग्राम सहकारी समितियों का भी गठन किया जाना है।

उन्होंने अध्यक्षों की मांग पर बताया कि जिन समितियों के कार्यालय एवं गौदाम भवन जर्जर अवस्था में है, उनके लिए प्रस्ताव भिजवावें ताकि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में इनके कार्य करवाए जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि अप्रेल माह में फतेहगढ़ में सहकारी बैंक शाखा का भी शुभारम्भ किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंक जो सी केटेगरी में थी, जिसके संबंध में पूरे प्रयास किए जाकर उसकों बी केटेगरी में लाने की ओर अग्रेसित है।

आमसभा के दौरान ग्राम सेवा सहकारी भागू का गांव के अध्यक्ष लतीफ खां, फतेहगढ़ गणेश लाल सुदा, राजमथाई अर्जुनराम, राजेन्द्र व्यास के साथ ही अन्य अध्यक्षों ने सहकारी समितियों में सदस्यों के ऋण में बढ़ोतरी कराने, एग्रो पॉलिसी में समितियों को ऋण उपलब्ध करवाने, कार्मिकों की पदोन्नति कराने इत्यादि के मुद्दे रखे। प्रबंध निदेशक ने विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान कराने के पूरे प्रयास करेंगे।

आमसभा के दौरान ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों ने जिला कलक्टर द्वारा आमसभा में अपना अमूल्य समय देने एवं समस्याओं के निदान के लिए सकारात्मक सहयोग देने के प्रति उनका हार्दिक आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त ईओ रफीक मोहम्मद ने अतिथियों एवं सभी सदस्यों का हार्दिक आभार जताया एवं प्रारम्भ में प्रबंध निदेशक ने जिला कलक्टर का गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया।