जिला कलक्टर ने ली निष्पादन समिति की बैठक, शिक्षा विभाग के रैंकिंग वाले बिन्दुओं में सुधार लाने के दिए निर्देश

विद्यालयों में अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा अर्जित करावे तथा सभी सुविधाएं हो सुनिश्चित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने शिक्षा विभाग के रैकिंग बिन्दुओं की चर्चा करते हुए उसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विद्यालयों का प्रभावी ढंग से मोनिटरिंग करे एवं विद्यालय में जो भी सुविधाएं होनी चाहिए उन्हें सुनिश्चित करावे।

जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में जिला निष्पादन समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा के साथ ही शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बैरवा ने शिक्षा विभाग के रैकिंग के बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी।

जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने जिला रैकिंग के 44 बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देषित किया कि अपने क्षेत्र की प्रभावी मॉनिटरिंग कर उजियारी पंचायत विद्यालयों के परिसरों में विद्युत कनेक्शन करवाने विद्यालयो में इन्टरनेट सुविधा, एसएमसी-एसडीएमसी रजिस्ट्रेषन, पेनकार्ड, 80जी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर प्रमाण पत्र प्राप्त करावे।

उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देषित किया कि समस्त सीबीईओ को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए पाबन्द करें कि रैंकिग के समस्त बिन्दुओं के उपर कार्य करते हुए शाला दर्पण में ऑनलाईन फिडिंग करवाकर रैंकिग के बिन्दुओं में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करावे।

बैठक में डॉ. सिंह ने कहा कि जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किये जा चुके है व डिमाण्ड नोटिस प्राप्त हो गए है उसकी सूची डिस्कॉम को भेजते हुए सीएसआर भामाषाहों से सम्पर्क कर डिमाण्ड नोटिस भरकर विद्युत कनेक्शन करावें। उन्होंने समस्त सीबीईओ को पाबन्द किया गया कि स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था प्रत्येक विद्यालय में हो इस संबंध में समस्त सीबीईओ अपने क्षेत्र के विद्यालयों में नल कनेक्शन, टांका, हेंडपम्प की स्थिति स्पष्ट करते हुए सूची तैयार कर प्रस्तुत करावें। जिससे जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को प्रत्येक विद्यालय में नल कनेक्शन के लिए आदेशित किया जा सके।

उन्होंने यह भी निर्देषित किया कि विद्यालयों में भवन निर्माण से संबंधित कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करावें। उन्होंने सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों को परिवहन भत्ता, एस्कॉट भत्ता, रिडर भत्ता, स्टाइपेण्ड फोर गर्ल्स भत्ता विद्यार्थियों को चिन्ह्ति कर उनके बैंक खातो में हस्तान्तरित कर दिये जाने पर सराहना करते हुए निर्देषित किया कि समावेषित शिक्षा के अन्तर्गत समस्त प्रकार की योजनाओं से समस्त दिव्यांग छात्रों को लाभान्वित करवाना सुनिश्चित करें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू ने बताया कि स्कूल हेल्थ कार्यक्रम के तहत केजीबीवी, रेगिस्तानी बालिका छात्रावास व विद्यालयों में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही कोविड टीकाकरण का कार्य विद्यालयों में शुरू किया जा रहा है। निर्धारित उम्र अनुसार छात्रों की उपस्थिति संस्था प्रधान सुनिश्चित करावें।