साप्ताहिक बैठक में विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा, दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नहरबंदी को ध्यान में रखते हुए जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से बनाए रखे एवं पेयजल भण्डारण की पर्याप्त मात्रा में करवाया सुनिश्चित कर ले ताकि आगामी समय में भी पानी की समस्या नहीं रहे एवं लोगों को समय पर पीने का पानी मिले, इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। उन्होंने नहर विभाग के अधिकारियों से नहर के पोडिंग में से पानी की चोरी न हो इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा जो पेट्रोलिंग की व्यवस्था करवाई गई है, उसकी जानकारी ली तो नहर विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि नहर विभाग के अधिकारियों के साथ ही सुरक्षाकर्मियों के साथ प्रभावी पेट्रोलिंग की जा रही है।
जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. टी. शुभमंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
15 दिवस में कराएं नलकूपों को विद्युतीकृत
जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टेंकरो से हो रहे पेयजल परिवहन की प्रभावी मोनिटरिंग भी सुनिश्चित करावे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे नलकूप एवं हेण्डपम्प खराब होने पर तत्काल ही टीम भेजकर उनको दुरूस्त कराएं ताकि उस क्षेत्र में लोगों को पानी की समस्या नहीं झेलनी पडे़। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वे जलदाय विभाग के जिन 30 नलकूपों को विद्युतीकरण करवाना है, उनमें से प्राथमिकता क्रम के अनुसार 15 दिवस में 15 नलकूपों को विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी को देखते हुए पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को अधिक संवेदनशीलता के साथ कार्य करने पर बल दिया।
बेहतर दे चिकित्सा सेवाएं
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिले में चिकित्सा सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाएं वहीं राजश्री व जननी सुरक्षा योजना में जो भी पेडेंसी है उसमें अतिशीघ्र भुगतान करवाने की व्यवस्था करावे। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में भी पंजीयन के कार्य में गति लाने के साथ ही निःशक्तजनों के प्रमाण पत्रों के मामले में त्वरित गति से कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में भी लक्ष्य से अधिक उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए।
फ्लैगशिप एवं बजट घोषणाओं में लाए प्रगति
उन्होंने बैठक के दौरान राज्य सरकार की विभागवार फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए उसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए, वहीं बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की भी चर्चा की एवं इसमें भी प्रगति लाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि आगामी साप्ताहिक बैठक में इन योजनाओं पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी इसलिए सम्बन्धित अधिकारी पूरी प्रगति के साथ बैठक में उपस्थित होवे।
सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों के प्रति रहे गम्भीर
उन्होंने सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों के मामलों में भी सभी विभागीय अधिकारियों को गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि आगामी बैठक में सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों में भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।
अच्छे कार्य की हुई सराहना
इस दौरान जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा देवा में पावर ट्रांसफार्मर को 12 घण्टे में सही करने पर विभागीय अधिकारियों की तारीफ की वहीं जैसुराणा में 11 साल बाद ग्रामदानी ग्राम की कार्यकारणी के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दौलतराम चौधरी एवं उनकी टीम तथा चिकित्सा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में पैकेज बुक करने में प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहने पर उनकी पूरी टीम की भी सराहना की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीम भावना से कार्य कर आमजन को विभागीय सेवाओं से राहत प्रदान करे। उन्होंने विशेष रूप से आमजन से जुड़ी सेवाओं के अधिकारियों को गर्मी के दौरान विशेष चौकसी बरत कर कार्य करने पर बल दिया ताकि लोगों को पानी-बिजली जैसी समस्या नहीं झेलनी पडे।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की प्रगति से अवगत कराया।