स्वर्गीय गोवर्धन दास कल्ला आवासीय महत्वाकांक्षी योजना का किया गया विधिवत लोकार्पण

आयोजित हुआ भव्य पुस्तिका विमोचन का कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को हुनमान चौराहा स्थित प्रागंण में स्वर्गीय गोवर्धन दास कल्ला आवसीय महत्वाकांक्षी योजना का लोकार्पण एवं पुस्तिका विमोचान का भव्य एवं विधिवत समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा गांधीवादी विचारक स्वर्गीय गोवर्धन दास कल्ला की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों का शॉल एवं साफा पहनाकर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया तथा अतिथियों द्वारा स्वर्गीय गोवर्धन दास कल्ला आवसीय योजना से संबंधित पुस्तिका का लोकार्पण एवं विमोचन किया गया।

कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने स्वर्गीय श्री गोवर्धन दास कल्ला महत्वाकांक्षी आवासीय योजना के लिए नगर परिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला के प्रयासों की सराहना की एवं कहा कि इस आवासीय योजना का सभी वर्ग के लोग अधिक से अधिक लाभ लें एवं सभी को रहने के लिए आशियाना मिले। उन्होंने कहा कि जिले को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की मुक्त कण्ठों से प्रशंसा की एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रहीं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आहवान किया।

समारोह के दौरान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने इस महत्वाकांक्षी आवासीय योजना से संबंधित वेबसाईट को खोलकर आवेदन की शुरूआत की।

नगर परिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला ने इस आवासीय योजना में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि इस आवासीय योजना में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हम अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने इस आवासीय योजना में अधिक से अधिक आवेदन के लिए जिलेवासियों से आह्वान किया जिससे लोगों को रहने के लिए एक आशियाना मिल सके। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का सम्पूर्ण प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गोवर्धन दास कल्ला आवासीय योजना के अन्तर्गत विभिन्न आकर के 1865 भूखण्ड आवंटन के लिए निर्धारित किए गए है। यह आवासीय योजना सभी मूलभूत सुविधाओं जिसमें शिक्षा, खेलकूद, स्वास्थ्य, कला व संस्कृति चिकित्सा एवं अन्य सुविधाओं से सुसज्जित होगी। इस अभिनव आवासीय योजना में आवेदन से संबंधित जानकारी आईसीआईसीआई, एयु फाइनेन्स तथा आईडीबीआई बैंक से प्राप्त की जा सकेगी। स्वायत्त शासन विभाग के नियमानुसार 1865 में से 60 प्रतिशत यानी 1492 भूखण्ड लौटरी के जरिये आवंटित किए जाएंगे। इसके अलावा 20 प्रतिशत भूखण्ड 373 की नीलामी की जाएगी। इसके तहत नगरपालिका द्वारा गोवर्धनदास कल्ला आवासीय कॉलोनी में चार ब्लॉक बनाए गए है। इसके ब्लॉक ए में 694, ब्लॉक बी में 544, ब्लॉक सी में 95 तथा ब्लॉक डी में 532 प्लॉट होंगे।

जिला कलेक्टर डॉ प्रतिभा सिंह ने नगर परिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला को जिले को इस आवासीय योजना की सौगात देने के लिए उनकी सराहना की एवं नगर परिषद की पूरी टीम को इस ऐतिहासिक कदम के लिए धन्यवाद दिया।