विनय एक्सप्रेस सामचार, जैसलमेर। पीईईओ बासनपीर जूनी के अन्तर्गत आने वाले समस्त संस्था प्रधानों की मासिक बैठक का आयोजन प्राचार्य/पीईईओ मुकेश कुमार बारूपाल की अध्यक्षता में सोमवार को राउमावि भागू का गांव में किया गया।
बैठक में एसएमसी रजिस्ट्रेशन, पेनकार्ड, 80 जी, एमडीएम, कक्षा 5 व 8 बोर्ड परीक्षा व्यवस्था, स्थानीय परीक्षा, शालादर्पण संबंधी अपडेशन, गरिमा पेटिका, चाईल्ड राईट्स क्लब की स्थापना, विभिन्न मदों से प्राप्त राशि का आवंटन व विद्यालय हेतु खर्च करने पर चर्चा की गई।
बैठक में राबाउप्रावि भागू का गांव के संस्थान प्रधान फरीद मोहम्मद, राउप्रावि बासनपीर दक्षिण के संस्था प्रधान रामचन्द्र लीलड़, राउप्रावि थईयात के संस्था प्रधान राजेश कुमार भाटिया, राप्रावि जैरात के संस्था प्रधान धर्मेन्द्र कुमार, राप्रावि खान मोहम्मद की ढ़ाणी के संस्था प्रधान देवेन्द्र सिंह यादव, राप्रावि बम्बरों की ढ़ाणी के संस्था प्रधान पदमदान, राप्रावि अमराणियों की ढ़ाणी के संस्था प्रधान खेंवराराम मासिक सूचनाओं के साथ उपस्थित रहे।