विधायक रूपाराम ने किया बाबा साहब की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण, बाबा साहब के उच्च आदर्श जीवन मूल्यों से ले प्रेरणा – विधायक
जैसलमेर, 14 अप्रेल/ भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 131 वीं जयंती समारोह का आयोजन गुरुवार, 14 अप्रेल को अम्बेडकर पार्क में जिला प्रशासन, नगर परिषद जैसलमेर के सहयोग से अम्बेडकर समारोह आयोजन समिति के तत्वाधान में जिला स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने अम्बेडकर उद्यान में नवनिर्मित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का विधिवत अनावरण कर समारोह का शुभारम्भ किया। बाबा साहब की प्रतिमा के अनावरण के पश्चात सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा नवनिर्मित प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित कर बाबा साहब को श्रद्धा सहित स्मरण किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ भीमराव अम्बेडकर समारोह आयोजन समिति जैसलमेर के अध्यक्ष डॉ नारायण दास ईणखिया ने बाबा साहब को सादर नमन करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों का समिति की और से हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। सभी अतिथियों का माल्यार्पण, साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया। कार्यक्रम आयोजन समिति की और से प्रतिमा अनावरण कार्य में सफलतापूर्वक योगदान के लिए आयुक्त नगर परिषद एवं नगर परिषद की पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विधायक रूपाराम धनदेव ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि हमे उनके बनाये हुए संविधान का आदर करना चाहिए तथा उन्होंने उनके उच्च आदर्शों एवं जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने मानव जीवन के लिए ही नहीं अपितु पेड़-पौधे एवं जीव जन्तुओं के संरक्षण के लिए भी कानून बनाए है। उन्होंने सर्व समाज के लिए अपने जीवनकाल में जो अनुकरणीय कार्य एवं बलिदान दिए है उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने बाबा साहब के महिला शिक्षा एवं सशक्तीकरण को लेकर उठाये गये कदमों पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि हम महिलाओं एवं बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराएं एवं उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।
नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि बाबा साहब को किसी एक वर्ग विशेष से जोड़ना हमारी भूल है उन्होंने सर्व समाज के लिए कार्य किए है। उनके इन कार्यों के लिए उन्हें कई पीढ़ीयों तक याद किया जाएगा। उन्होंने सभी धर्म के लोगों को समानता का अधिकार दिया है जो अपने-आप में गर्व एवं गौरव की बात है।
जिला प्रमुख प्रताप सिंह सौलंकी आयोजन समिति को मूर्ति अनावरण एवं सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए बाबा साहब को नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने पुरूष एवं महिला जाति वर्ग के उत्थान के लिए जो कार्य किए है, हमे उनको अमल में लाना चाहिए। उन्होंने समाज के असामाजिक तत्वों में लिप्त अपराधिक प्रवृति के लोगों का चिन्हिकरण कर कार्यवाहीं करने के लिए कहा।
जिला कलक्टर डॉ प्रतिभा सिंह ने बाबा साहब को सादर नमन, आदरांजलि देते हुए कहा कि हमें बाबा साहब के विचारों को अपने जीवन में लाकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की जो भावना थी कि समाज में समरसता होनी चाहिए, सोहार्दता होनी चाहिए इन सभी को हमे आगे बढ़ाना चाहिए। हमें अपने जीवन में सकारात्मकता रखनी चाहिए तथा अपने विचारों को शुद्ध रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें देश के लिए समाज के लिए अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को उच्च शिक्षा मिले तथा वे अपने जीवन में आगे बढ़े इसके लिए हमें उन्हें अवसर देना चाहिए। उन्होंने इस दौरान बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया तथा 1100-1100 रूपये प्रोत्साहन के रूप में भेंट किए। उन्होंने कहा कि हम सभी को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रखनी चाहिए तथा आवश्यकतानुसार हमें योजनाओं से लाभ लेना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर एक दिन पूर्व हुए जवाहिर चिकित्सालय में रक्तदान पर रक्तदाताओं का अभिनंदन किया तथा इस पुनीत कार्य के लिए उनका हौसला बढ़ाया।
बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने बाबा साहब को श्रद्धासहित स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने देश, परिवार, समाज में जो भाईचारे का संदेश दिया है यह बहुत बड़ा और सराहनीय कार्य है। इसे अपने जीवन में उतारना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने समाज में छुआछूत, ऊंचनीच एवं असमानताओं को झेलकर जो संविधान बनाया तथा तमाम वर्गों को एकरूपता देकर जो संकल्प लिया वह अपने आप में अनुकरणीय है।
पूर्व जिला प्रमुख एवं राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल ने अपने उदबोधन में शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं कों आगे आने के लिए जोर दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महिला हर क्षेत्र में अग्रणीय है यह सब बाबा साहब के बनाए हुए संविधान एवं समानता के अधिकार का ही परिणाम है।
इन्होंने रखे अपने सारगर्भिव विचार
इस अवसर पर कुमारी तरूणा गेवा, सुमन गर्ग, उर्मिला बाम्भणिया, कशिश गोयल, उप जिला प्रमुख डॉ बी.के. बारूपाल, राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के प्रदेश सभाध्यक्ष सूजाराम ईणखिया, पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपाल, जिला पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत एवं अन्य अतिथियों ने भारत रत्न बाबा साहब की जीवन वृतान्त पर विस्तार के प्रकाश डाला।
राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत द्वारा बालिकाओं को होसला अफजायी के लिए 1100-1100 रूपये की राशि वितरित की। इसके साथ ही आयोजन समिति की और से डॉ भीमराव अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता कॉलेज एवं स्कूल स्तर पर, अम्बेडकर जयंति से पूर्व हुए रक्तदान कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पारितोषिक के रूप में बाबा साहब के स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर सहायक लोक अभियोजन रमन बालोच, जिला परिषद सदस्य हरीश धनदे, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, पूर्व सभापति शुमार खां कन्धारी, समाजसेवी रेश्माराम भील, रमेश माहेचा, गुमानाराम सुथार, भवगवानदास खत्री, स्वायत्त शासन विभाग के संयुक्त सचिव नवनीत कुमार, समाज सेवी छोटूखां कन्धारी, राधेश्याम कल्ला, नगर परिषद आयुक्त शशिकान्त शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रैगर, उपनिदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम नारवाल एवं अन्य समाजों के अध्यक्ष एवं समाजसेवी, जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्धजन नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अन्त में आयोजन समिति के महासचिव जीवनाराम गर्ग ने सभी आगन्तुक अतिथियों तथा जिले के दूर-दराज से आये हुए गणमान्य नागरिकों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बराई दीन सांवरा द्वारा किया गया।