गर्मी को देखते हुए महानरेगा कार्यों का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा : जिला कलक्टर प्रतिभा सिंह ने जारी किए आदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कार्यक्रम समन्वयक (महानरेगा) एवं जिला कलक्ट्रर डॉ. प्रतिभा सिंह ने एक आदेश जारी कर गर्मी को देखते हुए जिले में महानरेगा योजनान्तर्गत कार्यों पर नियोजित श्रमिकों का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक (विश्राम काल सहित) किया गया है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. टी. शुभमंगला ने बताया कि अब नरेगा कार्य का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगाजिसमें एक घण्टे का विश्राम काल शामिल है। उन्होंने बताया कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार टास्क पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टरोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के उपरान्त एवं समूह के मुख्या के हस्ताक्षर के उपरान्त कार्य स्थल छोड़ सकता है।

उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समस्त कार्यकारी एजेन्सी को निर्देशित कर तत्काल प्रभाव से इस आदेश की पालना सुनिश्चित करावे।