विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिले में अभाव की स्थिति में पशुधन संरक्षण के लिए जिला कलक्टर (सहायता) डॉ. प्रतिभा सिंह ने एक आदेश जारी कर जिले की 5 पंचायत समितियों में 306 पशु शिविरों की स्वीकृति जारी की है। इन शिविरों में 40 हजार 902 बड़े पशुओं एवं 4 हजार 830 छोटे पशुओं का संरक्षण होगा।
जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि पंचायत समिति जैसलमेर में 109 पशु शिविर गांवों में स्वीकृत किए है। इसी प्रकार पंचायत समिति मोहनगढ़ में 34, पंचायत समिति सांकड़ा में 10, पंचायत समिति भणियाणा में 20 तथा पंचायत समिति सम में 133 पशु शिविर स्वीकृत किए है। इन पशु शिविरों में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोड़े गए पशुओं के संरक्षण की व्यवस्था होगी।