आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण प्रथम उद्देश्य- शाले मोहम्मद

कैबिनेट मंत्री ने भणियाणा में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, हाथो-हाथ किया समस्याओं का निस्तारण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने भणियाणा उपखण्ड मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं हाथो-हाथ निस्तारण कर राहत दी।

अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को राहत देने के लिए शिद्दत से प्रयास कर रही है। त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है ताकि लोगों को अपनी शिकायत लेकर इधर-उधर न घूमना पड़े। पंचायत, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है। अधिकारी प्रत्येक दिन निर्धारित समयावधि तक नियमित तौर पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण करेंगे।

उन्होंने अधिकारियों को हिदायद दी कि वे अपने अपने दफ़्तर में नियमित तौर पर जनसुनवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं उस पर की गई कार्रवाई का रजिस्टर संधारित करना सुनिश्चित करें, जनसुनवाई में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं पंचायतीराज विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।

सरकार जनता को राहत देने के लिए लगा रही शिविर

कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को एक ही स्थान पर अधिक सुविधाएं देने के लिए शिविर आयोजित कर रही है। प्रशासन गांव के संग अभियान, प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाए, जिसमें विभिन्न विभागों के काम एक ही स्थान पर कर जनता को राहत दी गई। अब स्वास्थ्य मेले लगाए जा रहे हैं जिनमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभिन्न कार्य एक ही स्थान पर किए जा रहे हैं। विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक वहां मरीजों का इलाज कर रहे हैं। आमजन जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएं, ये तभी संभव है जब जनता जागरूक होगी।