जनसमस्याओं का त्वरित समाधान कर राहत देना सुनिश्चित करें – कैबिनेट मंत्री

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने फ़तेह मंजिल पोकरण में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है, इसके लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी ईमानदारी के साथ आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने कहा कि जिले में तेज आंधियां शुरू हो गई है बिजली विभाग के अधिकारी नियमित तौर पर मॉनिटरिंग कर विद्युत पोल, क्षतिग्रस्त लाइनों को समय पर सही कर विद्युत आपूर्ति नियमित करें जिससे क्षेत्र की जनता को परेशानी न हो।

उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बढ़ती गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति समय पर करना सुनिश्चित करें, जिस क्षेत्र में पेयजल लाइनें खराब है उसे त्वरित ठीक कराकर समय पर सप्लाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को जनता से जुड़े कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

 इस दौरान जनसुनवाई में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को परिवेदनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए।