जिला कलक्टर प्रतिभा सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ़ का किया आकस्मिक निरीक्षण

मरीजों से पूछी कुशलक्षेम, चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण कर चिकित्सा संस्थान पर प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा संस्थान की साफ सफाई बेहतर बनाने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वार्ड में मरीजों को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए पर्याप्त कूलर व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा खराब कूलरों को अविलम्ब रिपेयर कराने के निर्देश दिए।

मरीजों से किया संवाद

जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने वार्ड में भर्ती मरीजों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा मरीजों से चिकित्सा संस्थान में प्रदान की जा रही मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के बारें में जानकारी प्राप्त की। मरीजों ने बताया कि चिकित्सा संस्थान में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना का पूरा लाभ प्रदान किया जा रहा है।

मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवाओं का करें प्रभावी क्रियान्वयन

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहु व चिकित्सा अधिकारी डॉ. केशर सिंह से चिकित्सा संस्थान में प्रदान की जा रही मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवाओं तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा संस्थान के लेबर रूम व पीएनसी वार्ड का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा चिकित्सा संस्थान में निर्मित भवन को पीडब्ल्यूडी विभाग से हैण्ड ओवर करने के लिए निर्देश दिए।