प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021, वार्ड संख्या 28 में शिविर सोमवार को अम्बेडकर कॉलोनी सभाभवन में

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। नगर परिषद जैसलमेर क्षेत्र में प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के लिए वार्डवार शिविर कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक रखा गया है।

नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वार्ड संख्या 28 के लिए प्रशासन शहरों के संग शिविर 9 मई को सभा भवन अम्बेडकर कॉलोनी में आयोजित होगा।

उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 27, 29, 35 व 36 के लिए शिविर 11 मई को मेघवाल पाड़ा सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास तथा वार्ड संख्या 37 के लिए शिविर 12 मई को मोहतों का नवरा, वार्ड संख्या 38 व 39 के लिए शिविर 16 मई को सुथार पाड़ा सेकण्ड्री स्कूल के पास आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शिविरों में वार्डों के विभिन्न बकाया प्रकरण जैसे न.पा. अधिनियम-69ए के अन्तर्गत आवासीय, व्यावसायिक, संस्थानिक पट्टे, लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे, भू उपयोग परिवर्तन, स्टेट ग्राण्ट एक्ट के पट्टे, अधिसूचित कच्ची बस्ती के पट्टे, नगर निकायों को सिवाय चक भूमियों के पट्टे, खांचा भूमि/योजना भूमि में बढ़े हुए क्षेत्रफल के आवंटन, भवन निर्माण अनुमति, भूखण्डों के पुनर्गठन एवं उपविभाजन, नामान्तरण, लीज राशि वसूली, नगरीय विकास कर वसूली तथा रूपान्तरण एवं नामान्तरण के आवेदन प्राप्त करने एवं निस्तारण के कार्य किए जाएगे।