भणियाणा जनसुनवाई के दौरान दिखाई दिये सफलता के पल : जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह की पहल पर राहतदायी रही भणियाणा की जनसुनवाई

बालाराम को मिली सहायता, श्रीमती बिस्मिला के सदस्यों की चालू हुई राशन व्यवस्था,जुनेजों की ढ़ाणी के लोगों को मिला पीने के पानी का लाभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में उपखण्ड भणियाणा में आयोजित हुई उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई ग्राम पंचायत झाबरा के गडी निवासी बालाराम के लिए राहत का सुकून लेकर आई। जनसुनवाई के दौरान श्रम विभाग की सामान्य एवं दुर्घटना योजना के तहत गडी निवासी श्रीमती चूकी देवी पत्नी बालाराम जिसका श्रमकार्ड बना हुआ था एवं इसकी सामान्य मृत्यु हो गई थी। जनसुनवाई के मौके पर जिला कलक्टर एवं प्रधान भणियाणा श्रीमती दौली देवी ने श्रम विभाग की योजना के तहत श्रीमती चूकी देवी के पति का 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चैक स्वीकृत कर उसको सिंबल के रूप में प्रदान किया गया। श्रम विभाग के जीवनदान ने यह चैक जनसुनवाई मंे उपलब्ध कराया। इस प्रकार गरीब बालाराम के लिए उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई बहुत ही लाभदायी रही एवं उसे मौके पर सहायता का लाभ मिला।

अजाराम को मिली सहायता

जनसुनवाई के दौरान अजाराम पुत्र हिम्मताराम निवासी मेघरीसर ग्राम पंचायत पनासर को भी छात्रवृति सहायता का लाभ मिला। श्रमिक हिम्मताराम के पुत्र अजाराम को निर्माण श्रमिक एवं कौशल विकास के तहत 28 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का स्वीकृति पत्र प्रदान किया जाकर राहत दी गई।

बिस्मिल्ला के लिए राहतदायी रही जनसुनवाई, परिवार के तीन सदस्यों का राशन हुआ चालू

भणियाणा निवासी श्रीमती बिस्मिल्ला खातू के लिए भी जिला कलक्टर द्वारा उपखण्ड भणियाणा में ली गई जनसुनवाई उपयोगी साबित हुई एवं उसे मौके पर राहत का पल हासिल हुआ।

जनसुनवाई में श्रीमती बिस्मिला खातू ने जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश किया कि उनके परिवार में 5 सदस्यों का राशन कार्ड बना हुआ है लेकिन तीन सदस्यों के आधार सीडिंग नहीं होने के कारण उनका नाम राशन कार्ड से कट गया है एवं खाद्य सुरक्षा योजना में राशन भी नहीं मिल रहा है। इस पर जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता दिखायी एवं मौके पर ही खाद्य निरीक्षक गोविन्द दैथा को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खाद्य निरीक्षक ने प्रकरण की जांच की तो ऑनलाईन परिवार के तीन सदस्यों का आधार सीड़िग नहीं था एवं मौके पर ही आधार सीड़िग कर उनके नाम पुनः जोड़कर चालू किए गए। अब श्रीमती बिस्मिला के पाँचों सदस्यों को खाद्य सुरक्षा योजना में राशन का लाभ मिलेगा।

जुनेजों की ढ़ाणी खानपुरा के निवासियों को मिली पानी की सुविधा

जुनेजों की ढ़ाणी खानपुरा ग्राम पंचायत बलाड़ के ग्रामीणों के लिए भी जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह द्वारा ली गई जनसुनवाई राहत का पल लेकर आई एवं उन्हें हाथों हाथ ही पानी की सुविधा का लाभ मिला।

जनसुनवाई में जुनेजों की ढ़ाणी के लोगांे ने ढ़ाणी में पानी सप्लाई नहीं होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को ढ़ाणी में पेयजल आपूर्ति चालू करने के निर्देश दिए। मौके से जलदाय विभाग के अभियंता जुनेजों की ढाणी गए एवं तत्काल ही पेयजल सप्लाई चालू की। इस प्रकार ढ़ाणी वासियों के लिए यह जनसुनवाई राहत का पैगाम लेकर आई।

mayank