अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की सुनी परिवेदनाएं, अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश

आमजन की परिवेदनाएं निस्तारित कर राहत देना सरकार की प्राथमिकता – अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात,वक़्फ़,उपनिवेशनकृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को ग्रामीण अंचलों का भ्रमण कर जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की परिवेदनाएं निस्तारित कर राहत देना सरकार की पहली प्राथमिकता हैउसी उद्देश्य से ग्रामीण अंचलों का भ्रमण किया जाकर आमजन की समस्याएं सुनी जा रही है। उन्होंने क्षेत्र में पेयजल बिजली के साथ ही चिकित्सा एवं शिक्षा व्यवस्था की भी विस्तार से जानकारी ली एवं विकास कार्यों के बारें में भी जानकारी ली।

speedo

अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायत नोख क्षेत्र का भ्रमण कर वहां आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ आमजन से संवाद किया एवं उनकी समस्याओं से सम्बन्धित परिवेदनाएं प्राप्त कर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र प्रदान कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर प्रतिभा सिंहजिला परिषद सीईओ टी शुभमंगलाउपखण्ड अधिकारी पोकरण राजेश विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रख रहे हैं। उप तहसीलतहसीलउप जिला अस्पतालआवासीय विद्यालयबॉयज एवं गर्ल्स कॉलेजएडिशनल एसपी ऑफिसनवीन पंचायतपंचायत समितिसीएचसीपीएचसीसब सेंटरपशु चिकित्सा केंद्रबिजली घरपीने का मीठा पानीनए स्कूल खोलनेसड़कों के नवीनीकरणनई सड़केंसुदृढ़ीकरण सहित तमाम प्रकार के कार्य करवाकर जनता को राहत देने का प्रयास किया है।

मंत्री ने कहा कि जनता को अपने कार्यों एवं समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर जाना पड़ता हैइससे होने वाली परेशानी से बचाने के लिए अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में जनसुनवाई कर जनता को राहत दे रहे हैं। मंत्री की जनसुनवाई में पानीबिजलीपंचायतीराज विभागस्वास्थ्यमहिला एवं बाल विकास विभागशिक्षापरिवहन सहित अन्य विभागों से जुड़ी परिवेदना प्राप्त हुई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित कर हाथोंहाथ निस्तारण कराया।