विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिले में इन्दिरा गांधी नहरबंदी दिनांक 21 मार्च से 19 मई तक प्रस्तावित थी तथा 25 मई तक नहरी जल पुनः जैसलमेर में प्राप्त होना था। इन्दिरा गांधी नहर (पंजाब क्षेत्र के) अचनाक क्षतिग्रस्त होने से पूर्ण नहरबंदी का समय बढ़ गया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत जैसलमेर के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार नागौरी ने बताया कि इन्दिरा गांधी नहर विभाग के अधिकारियों से इस सम्बन्ध में हुई वार्ता के अनुसार 2 जून 2022 तक नहरी पेयजल प्राप्त होने की सम्भावना है।
उन्होंने बताया कि नहरबंदी का समय बढ़ने के कारण डिग्गियों में उपलब्ध पानी को कटौती की जाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति का अंतराल बढ़ाया गया है।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत शहरी जल योजना जैसलमेर के अन्तर्गत वर्तमान में शहरी क्षेत्र के 60 जोन में 48 से 72 घण्टे के अन्तराल में जलापूर्ति की जा रही है। नहरबंदी की समया अवधि बढ़ने के कारण मोहनगढ़ से प्राप्त होने वाले पानी में 3 दिवस के अंतराल में शटडाउन रखना पडे़गा। इस कारण जैसलमेर शहर में 72 घण्टे के अन्तराल में जल वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही अंतिम छोर पर पानी नहीं पहुंचने की स्थिति में टेंकरों के जरिये पेयजल परिवहन कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस तरह से शहरी जल योजना पोकरण के लिए वर्तमान में पोकरण शहर के 45 जोन में 48 घण्टे के अन्तराल से पेयजल वितरण किया जा रहा है। नहरबंदी की समयावधि बढ़ने के कारण पोकरण शहर में भी 72 घण्टे के अन्तराल में पेयजल वितरण किया जाएगा। इसी क्रम में अंतिम छोर पर पानी नहीं पहुंचने की स्थिति में टेंकरों के माध्यम से जल परिवहन किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ग्रामीणों क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था आपूर्ति के तहत जिले के 483 ग्राम इन्दिरा गांधी नहर से लाभान्वित हो रहे है। जिसमें नहरबंदी की समयावधि बढ़ने के कारण इन गांवों में जोनवाईज रोटेशन के अनुसार शटडाउन को लेकर 72 घण्टे के अन्तराल में जल वितरण का कार्य किया जायेगा। इसी क्रम में विभिन्न योजनाओं से जुडे़ ग्रामों यथा पोकरण क्षेत्र के नाचना, नोख घंटियाली एवं भारेवाला योजना से जुड़े 25 ग्रामों, सागरमल गोपा शाखा से जुड़े 27 ग्रामों तथा बाबा रामदेव ब्रांच से जुडे बांधा एवं सम क्षेत्र के 15 गांवों एवं ढ़ाणियों में जल परिवहन करवाया जायेगा।
इसी प्रकार सीमा क्षेत्र बीएसएफ के लिए वर्तमान में रामगढ़ हैड वर्क से 29 बीओपी का जल वितरण 48 घण्टे के अन्तराल पर किया जा रहा है, नहरबंदी समयावधि बढ़ने के कारण उक्त बीओपी पर 72 घण्टे के अन्तराल पर जल वितरण किया जायेगा।