नगरीय क्षेत्र में इन्दिरा गांधी शहरी गारण्टी योजना लागू

जैसलमेर व पोकरण नगरीय क्षेत्र में योजना के तहत प्रस्तावों पर समीक्षा एवं अनुमोदन, जिला कलक्टर ने ली जिला स्तरीय कमेटी की प्रथम बैठकदिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के तहत महानरेगा की तर्ज पर नगरीय क्षेत्रों में इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना चालू की है। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में जैसलमेर एवं पोकरण नगरीय क्षेत्र में इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा एवं अनुमोदन के सम्बन्ध में जिला स्तरीय कमेटी की प्रथम बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने दोनों नगरीय निकायों द्वारा योजना की गाईड लाईन के अनुरूप प्रस्तावित किए गए कार्यों पर विस्तार से समीक्षा की एवं उसका समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।

speedo

जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना में सरकार द्वारा जो गाईड लाईन निर्धारित की गई है, उसी अनुरूप कार्यों को प्रस्तावित करे एवं श्रम नियोजित कार्यों को अधिक से अधिक ले ताकि शहरी क्षेत्र के लोगों को रोजगार का अवसर मिले। उन्होंने इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र में रोजगार के इच्छुक व्यक्ति को वर्ष में 100 दिवस का रोजगार देने के लिए पूरी कार्य योजना बनाकर अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह योजना शहरी क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वरदान  साबित होगी एवं उन्हें गारण्टी के तहत 100 दिवस का रोजगार भी मिलेगा।

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पोकरण को निर्देश दिए कि वे इस योजना को शहरी क्षेत्र में प्रभावी ढंग से लागू करें एवं जो भी प्रपत्र तैयार करने है, उसकी पूरी तैयारी कर ले एवं इसके साथ ही जो कार्य जिस नेचर के करवाए जाने है उसकी भी पूरी तैयारी रखे। उन्होंने योजना में लिए गए प्रस्तावों एवं कार्य योजना पर भी विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि सभी कार्य गाईड लाईन के अनुरूप ही हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा ने योजना की गाईड लाईन एवं उसमें अनुमत किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में वृक्षारोपण, पार्कों में दूब एवं अन्य रखरखाव के कार्य,  नालों की डीसिल्टिंग कार्य, सम्पति विरूपण, स्वच्छता एवं सार्वजनिक मूत्रालयों की सफाई, बावड़ी खुदाई एवं जल संरक्षण के कार्यों का सुदृढ़ीकरण, झाड़ी कटिंग इत्यादि के कार्य लिए गए है। उन्होंने बताया कि इस कार्य योजना में नगर परिषद जैसलमेर क्षेत्र में कुल 28 कार्य 6 करोड़ 1 लाख रुपये लागत के प्रस्तावित किए गए है। इन कार्यों पर 2 लाख 14 हजार 970 मानव दिवस सृजित करना प्रस्तावित किया गया है।

अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पोकरण तनुजा सोलंकी ने बताया कि नगर पालिका पोकरण में 10 प्रकार के कार्य इस योजना में प्रस्तावित किए गए है। इन कार्यों पर 2 करोड़ 47 लाख रुपये प्रस्तावित किए गए है तथा 89 हजार 254 मानव दिवस सृजित करना प्रस्तावित किया गया है।

बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह राठौड, लेखा अधिकारी जिला परिषद रावताराम, अधिशाषी अभियंता नगर परिषद करमचंद अरोड़ा, वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी महेन्द्र जोशी, कनिष्ठ अभियंता सुशील कुमार यादव के साथ ही अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।