चिकित्सा संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आयोजित, गर्भवती महिलाओं को प्रदान की गई प्रसव पूर्व सेवाऐ

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जैसलमेर जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर गुरूवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का चिकित्सा अधिकारियों द्वारा आयोजन किया गया। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.डी.सोनी ने बताया कि इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारियों द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जाँच व परामर्ष संबंधी सेवाये प्रदान कर लाभान्वित किया  गया ।

उन्होने बताया कि गर्भवती महिला को गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाँच सुविधाएॅ उपलब्ध कराने के उद्देष्य से भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देष में प्रतिमाह 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है।

 चिकित्सालय आने वाली प्रत्येक गर्भवती महिला को विषेष देखभाल प्रदान करने की सुनिष्चितता की गई तथा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँचे करवाई गई। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के लिए पृथक रजिस्टर भी संधारित किया गया ।

डॉ. सोनी ने बताया कि इस अवसर पर आषाओं द्वारा चिन्हित गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन कराने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दौरान लाभार्थियों को चिकित्सा संस्थान तक लाने एवं सभी गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने एवं बैंक खाता खुलवाने के लिए भी प्रेरित किया गया।

speedo