दिए आवश्यक निर्देश, श्रमिकों से ली भुगतान सम्बन्धी जानकारी
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| जिला कलेक्टर डॉ. प्रतिभासिंह द्वारा शुक्रवार को पंचायत समिति सांकड़ा मु. पोकरण क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में चल रहे महानरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा गौतम चौधरी भी साथ रहे। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत मोराणी के प्रधानमंत्री आवास पर जाकर लाभार्थी श्रीमती लीला पत्नी जैनाराम से बातचीत की। जिला कलक्टर ने महिला लाभार्थी स्वयं से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। लाभार्थी ने आवास बनने पर पूर्ण रूप से संतुष्टि जाहीर की साथ ही लाभार्थी द्वारा बताया कि प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृत राशि लाभार्थी के खाते में तीन किश्तों में यथा प्रथम किश्त की राशि रूपए 15 हजार द्वितीय किश्त की राशि रूपए 45 हजार एवं तृतीय किश्त की राशि रूपए 60 हजार लाभार्थी के खातें में सीधे जमा हो चुकी है। साथ ही महानरेगा योजना से मिलने वाली राशि भी लाभार्थी को 90 मानव दिवसों से प्राप्त हो चुकी है।
जिला कलक्टर डॉ. सिंह को लाभार्थी ने खुशीपूर्वक धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि लाभार्थी कई वर्षो से कच्चे झोंपे में परिवार के साथ रह रही थी, प्रधानमंत्री आवास योजना ने जैसे हमारे परिवार की किस्मत में चार चांद लगा दिये जैसा महसूस कर रहे है, जैसे कोई सपना साकार हुआ हो लाभार्थी ने बताया कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हमें भी रहने के छत नसीब होगी।
कलक्टर डॉ. सिंह ने महिला लाभार्थी से शौचालय के बारे में पूछा तो महिला लाभार्थी ने बताया कि शौचालय निर्माण करवाने के लिए सामग्री रखवा दी गई है शीघ्र ही शौचालय निर्माण कर उपयोग में लिया जाएगा। साथ ही महिला लाभार्थी ने सरकार का आभार जाहिर कर खुशी जताई ओर कहा गया कि सरकार ने रहने को छत उपलब्ध करवाई है। प्रधानमंत्री आवास योजना से बने आवास में लाभार्थी का पूरा परिवार खुशीपूर्वक रह रहा है।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत लवां में भी जिला कलक्टर डॉ. सिंह द्वारा स्वयं लाभार्थी श्रीमती पेम्पों पत्नी बीरबलराम के प्रधानमंत्री आवास का मौके पर जाकर निरीक्षण किया एवं महिला लाभार्थी से रूबरू होकर विस्तृत चर्चा की। जिला कलक्टर ने लाभार्थी से पूछा कि आवास कितने समय पूर्व स्वीकृत हुआ जिस पर महिला लाभार्थी द्वारा लगभग 6-7 महिने पूर्व प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होना बताया। चर्चा में जिला कलक्टर ने लाभार्थी से पूछा कि प्रधानमंत्री आवास की कितनी राशि स्वीकृत हुई है एवं आपको कितनी राशि मिल चुकी है, महिला लाभार्थी द्वारा जवाब में कहा गया कि लगभग राशि रूपए 1 लाख 50 हजार स्वीकृत है, जिसमें से लाभार्थी के खाते में प्रथम किश्त कि राशि रूपए 15 हजार एवं द्वितीय किश्त की राशि रूपए 45 हजार खातें में जमा हो चुकी है।
जिला कलक्टर ने महानरेगा योजना में स्वीकृत मानव दिवसों से मिलने वाली राशि के बारे में लाभार्थी से जानकारी ली तो लाभार्थी द्वारा बताया कि दो किश्तो के हिसाब से 52 मानव दिवसों की राशि रूपये 12 हजार लाभार्थी परिवार के सदस्यों के खाते में जमा हो चुकी है। इसके बाद जिला कलक्टर द्वारा पूछा गया कि आप वर्तमान समय में आप कहां पर रह रहे है, तो महिला लाभार्थी ने पास में ही बने कच्चे मकान की ओर ईशारा करते हुए कहा कि मैं पूरे परिवार के साथ रह रही हॅू। साथ ही लाभार्थी द्वारा बताया गया कि हम हमारी पक्की छत के मकान का सपना संजोए बैठे इसलिए हम परिवार के लोग अन्य जगहो पर जाकर श्रमिक के रूप में कार्य करके आवास पूर्ण करने की जल्द से जल्द कोशिश कर रहे है, तृतीय किश्त की राशि रूपये 60 हजार लगभग आधी राशि है, यह राशि पट्टिया आवास पर लगाने के बाद मिलती है, तृतीय किश्त को जल्दी जमा करवाने का निवेदन भी महिला लाभार्थी द्वारा जिला कलक्टर से किया गया।
जिला कलक्टर ने लाभार्थी का उत्साह बढाते हुए कहा कि आपने अच्छा आवास बनाया है, आप इस पर पट्टिया लगा दो पट्यिा लगने के तीन दिवस बाद आपकी किश्त मिल जाएगी, साथ ही जिला कलक्टर द्वारा विकास अधिकारी गोतम चौधरी को लाभार्थी के महानरेगा योजना के मानव दिवसों का बकाया भुगतान करवाने के निर्देश प्रदान किए, जिस पर विकास अधिकारी ने जल्द से जल्द महानरेगा योजना के मानव दिवसों का बकाया भुगतान करवाने का लाभार्थी को आवश्वासन दिया। लाभार्थी द्वारा सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना की सराहना करते हुए जिला कलक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही लाभार्थी द्वारा तृतीय किश्त पट्यिों से पहले दिलवाने का आग्रह भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत मोराणी में प्रगतिरत कार्य ग्राम पंचायत भवन मय चार दीवारी का मौके पर जाकर अवलोकन किया। प्रगतिरत ग्राम पंचायत भवन मोराणी के अन्दर प्रवेश कर प्रत्येक रूम एवं मिटिंग हॉल को देखा तथा कार्य में ली जाने वाली सामग्री, पत्थर, सीमेंट, बजरी, सरिया एवं मार्बल के बारे में विकास अधिकारी गौतम चौधरी से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इसके पश्चात् जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत मोराणी में महानरेगा योजनार्न्तगत बने कचरा संग्रहण केन्द्र का भी मौके पर जाकर अवलोकन किया। कचरा संग्रहण केन्द्र में भी उपयोग में ली जाने वाली सामग्री के बारे में भी विकास अधिकारी गौतम चौधरी द्वारा जिला कलक्टर को जानकारी दी गई। कचरा संग्रहण केन्द्र मोराणी की बनावट एवं रंग-रोगन के कार्य की जिला कलेक्टर द्वारा प्रशंसा की गई।
निरीक्षण के समय जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभासिंह के साथ विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा गौतम चौधरी एवं ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार एवं कनिष्ठ सहायक फतेहलाल पालीवाल साथ रहे।