जिला कलक्टर की पहल पर हुई तत्परता से कार्यवाही, चिकित्सा सेवाएं होगी बेहतर

जिले में युटीबी पर 54 एएनएम का चयन 11 चिकित्सकों ने किया पदभार ग्रहण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| जिला कलक्टर डॉ प्रतिभा सिंह ने चिकित्सा विभाग के आवश्यक अस्थाई आधार पर चिकित्सकों एवं एएनएम की भर्ती मे तत्परता दिखाई एवं उनकी अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा पूर्व में 16 चिकित्सकों का चयन कर लिया गयावहीं कल ही 54 एएनएम का चयन कर लिया गया है। इनका चयन होने से जहां जिले में चिकित्सा सेवाओं को सम्बल मिलेगा वहीं लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी।

उन्होंने बताया कि चयनित एएनएम को 20 से 23 जून 2022 तक सीएमएचओ कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

यूटीबी पर चयनित 11 चिकित्सकों के पदस्थापन आदेश जारी                                          

जिला कलेक्टर डॉ प्रतिभा सिंह ने बताया कि आवश्यक अस्थाई आधार (यूटीबी) पर जिले में 16 चिकित्सकों का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया गया था जिसमें से निर्धारित अवधि तक 11 चिकित्सकों ने सीएमएचओ कार्यालय में कार्य ग्रहण किया हैआवश्यक अस्थाई आधार (यूटीबी) पर चयनित चिकित्सकों में से 11 चिकित्सकों द्वारा कार्य ग्रहण करने पर उनकी चिकित्सा संस्थानों में पदस्थापन के आदेश जारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल साहू द्वारा जारी किए जा चुके हैं।

सीएमएचओ डॉ कुणाल साहू द्वारा जारी आदेश अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खीया में डॉ देवेंद्र सिंह  कोप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्नू में डॉ देवेंद्र प्रताप पुनिया कोप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाखरानी में डॉ हरिसिंह को,  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुईयाला में डॉ गजेंद्र कुमार कोसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भणियाणा में डॉ उमेश विश्नोई कोसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलसूंड में डॉ मनोज कुमार कोजिला अस्पताल श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में डॉ अर्चना पवारडॉ अभ्युदय सिंह व डॉ सविता पवार कोउप जिला अस्पताल पोकरण में डॉ मोनिका जाटोलिया तथा डॉ महेंद्र पाल मीणा को पद स्थापित किया गया है।