ग्राम हमीरा में युआईटी की अतिक्रमित, भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| जिला कलक्टर के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने एक कार्यवाही कर मंगलवार को जिले के ग्राम हमीरा में नगर विकास न्यास की 150 बीघा अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। उल्लेखनीय है कि इस भूमि पर तारंबदी करके ग्रामीणों द्वारा अवैध काश्त की जा रही थी।  इस अतिक्रमण के संबंध में सर्तकता समिति व सार्वजनिक भूमि संरक्षण प्रकोष्ठ में प्रकरण दर्ज था।

जिला कलक्टर के निर्देश पर निरभाराम कोडेचा तहसीलदार जैसलमेर के नेतृत्व में राजस्व टीम, नगर विकास न्यास की टीम तथा थानाधिकारी सदर पुलिस थाना देवकिशन मय पुलिस जाब्ता के संयुक्त कार्यवाही कर अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

नगर विकास न्यास की सचिव सुनिता चौधरी व तहसीलदार निरभाराम कोडेचा ने इस संबंध में बताया कि यह प्रकरण काफी समय से लम्बित था। अतिक्रमण से मुक्त होने के बाद यह भूमि पशुओं के चरने के लिये उपयोगी रहेगी। उल्लेखनीय हैं कि भविष्य में भी इसी तरह के अभियान जारी रखते हुए सरकारी भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाएगा। उन्होनें बताया कि इसके बाद ग्राम पंचायत हमीरा के अनुरोध पर ग्राम हमीरा में रास्ते की भूमि से पत्थर हटाये जाकर रास्ते को खुलवाया गया। इस कार्यवाही के दौरान ग्राम पंचायत हमीरा के ग्रामीणजन उपस्थित रहे व जिला प्रशासन का आभार जताया।