विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक षिक्षा विभाग जैसलमेर हरिओम हीरागर ने मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उण्डा एवं सांगड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्ययन कार्यो, बालिका षिक्षा एव विद्यालय विकास समिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिला षिक्षा अधिकारी (मु) माध्यमिक ने नए षिक्षा सत्र की दृष्टिगत रखते हुऐ छात्र-छात्राओं के नामांकन में कार्य अधिक वृद्वि में विषेष प्रयास करने के निर्देष दिये । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संागड में जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के समस्त स्टॉफ की बैठक ली जिसमें अध्यापक दैनन्दिनी, छात्र उपस्थिति रजिस्टर में सम्पूर्ण प्रविष्टि करने के लिए कहा, राजकीय और छात्र कोष केष बुक संधारण के संस्था प्रधान एवं वरिष्ठ सहायक को पूर्ण करने के लिए निर्देष दिए गये ओर इसमे कियी प्रकार की कोताही न बरती जाये। राउमावि सांगड में कक्षा-10 और 12 में जाकर सघन निरीक्षण के साथ अध्ययन, अध्यापन एवं पाठ्य पुस्तको के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने राउमावि उण्डा में निरीक्षण के दौरान मिड डे मील के तहत छात्र/छात्राओं को दिये जा रहे भोजन के बारे बच्चों से पूछा कि भोजन जो दिया गया है कैसा हैं बच्चो द्वारा बताया गया कि भोजन अच्छा दिया जाता है ओर स्वादिष्ट हैं।
इस दौरान अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी कमल किषोर व्यास ने एस.आर. रजिस्टर, छात्र उपस्थिति रजिस्टर बालिका षिक्षा, नामांकन तथा नियमित पोषाहार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बालिका षिक्षा को बढावा दिए जाने के आवष्यक निर्देष दिये।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी कमल किषोर व्यास व वरिष्ठ सहायक मुकेष कुमार पुरोहित साथ में रहे।