जिला कलक्टर टीना डाबी ने वीसी के माध्यम से की जिले के गौवंश में फैली लम्पी स्किन डिजीज की समीक्षा

गांव-ढाणी तक जनजागरूकता अभियान द्वारा भ्रांतियों को दूर करने के दिशा-निर्देश

नियंत्रण एवं उपचार के लिए गठित टीमों का आगामी 15 दिनो का रूट चार्ट बनाने के निर्देश

गठित टीमों के सदस्य आवश्यक रूप से करें आवंटित क्षेत्रों में रात्रि विश्राम

प्रशासन की त्वरित क्रियाशीलता के चलते संक्रमण एवं मृत्यु दर में आई कमी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने मंगलवार को वीसी के माध्यम से जिले के गौवंश में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज के संक्रमण को रोकने और प्रभावी उपचार के लिए समीक्षा की। उन्होंने सभी कर्मचारियों को मिशन मोड में कार्य करने सहित इस बीमारी के नियंत्रण के सम्बंध मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने वीसी में इस बीमारी के नियंत्रण के गठित टीमों को आवश्यक रूप से आवंटित क्षेत्रों में रात्रि विश्राम करने और संक्रमण को रोकने के लिए सर्वे और उपचार पर जोर दिया। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि विकास अधिकारी और तहसीलदार अपनी टीमों का आगामी 15 दिनों का रूट चार्ट बनाकर उसकी पालना रिपोर्ट से अवगत कराएं। उन्होंने टीम प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे टीमों के कार्य पर नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि ये टीमें रात्रि विश्राम अपने आवंटित क्षेत्र में ही करें।

उन्होंने सभी जिले की सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों, तहसीलदारों, टीम प्रभारियों से कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि जिले के गौवंश में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज के संक्रमण को फैलने से रोकें।

जिला कलक्टर डाबी ने कहा कि मृत गौवंश का निर्धारित प्रॉटोकोल के मुताबिक निस्तारण करवाया जाए, ताकि संक्रमण न फैले। उन्होंने निर्देश दिए कि गौवंश में फैल रहे लम्पी स्किन डिजीज के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ अपने कार्य को सम्पादित करें। इस कार्य में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला कलक्टर ने रोग को लेकर आमजन में फैल रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए गांव-ढाणी तक जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं की साफ-सफाई, सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव, फोगिंग तथा जेसीबी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। युद्धस्तर पर इस महामारी के उपचार एवं रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम, उपखंड अधिकारी दौलतराम चौधरी, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग अशोक सुथार उपस्थित थे इनके साथ जिले के सभी उपखंड स्तरीय अधिकारी और गठित टीमो के प्रभारी वीसी के माध्यम से जुड़े।