जिला प्रशासन और रेफ के सयुंक्त तत्वाधान में : बालिका स्कूल में विज्ञानं पर सेमिनार का उद्घाटन

जैसलमेर में विज्ञानं को बढ़वा देने के लिए प्रयास : आरम्भ ,बालिकाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगाः– उप निदेशक श्रीगोयल

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला प्रशासन और रेफ ग्लोबल द्वारा बुधवार को विज्ञानं विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का शुभारम्भ किशनी बाई मगनीराम सीनियर सेकंडरी बालिका विद्यालय के सेमिनार हॉल में  सेमिनार   उप निदेशक अशोक गोयल के मुख्य आतिथ्य ,डॉ बी एल बुनकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता ,नैनाराम सी डी ओ ,भैराराम ,रेफ के रीजनल हेड तापस सतपति ,रेफ के सलाहकार चन्दन सिंह भाटी रिसोर्स व्यक्ति करिश्मा भाटी तंवर ,दीपिका रंगा बीदा सरपंच लियाकत अली के विशिष्ट आतिथ्य में शुभारम्भ किया गया ,विद्यालय  बालिकाओं द्वारा अतिथियों का स्वागत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ किया ,रेफ ग्लोबल द्वारा सभी अतिथियों का साफा और माला पहनकर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर सेमिनार के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए उप निदेशक अशोक गोयल  ने कहा की सीमावर्ती जैसलमेर जिले में विज्ञानं विषय के  बालिकाओं को जागरूक करने और विज्ञानं में कॅरियर बनाने के उदेश्य से रेफ द्वारा यह  आयोजित किया जा रहा हैं ,आने वाले दिनों में सारा भाई विक्रम भाई साईंस कम्युनिटी सेंटर के वैज्ञानिक जैसलमेर आएंगे और बालिकाओं को विज्ञानं विषय में आगे बढ़ने लेकर प्रोत्साहित करेंगे।

उन्होंने कहा की जइसन शक्ति के तहत इस तरह के अकेडमिक गतिविधियों से जैसलमेर जिले की बालिकाओं को निसंदेह लाभ मिलेगा उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा,समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर ने कहा की रेफ ग्लोबल ने बालिका शिक्षा में जैसलमेर को  के लिए सकारात्मक और ऐतिहासिक कार्य का बीड़ा उठाया हैं ,उन्होंने कहा की जैसाण शक्ति अभियान  जिले में महिलाओ और बालिकाओं के  उत्थान और जागरूकता की गतिविधियां बढ़ी हे उसी का नतीजा हे की जैसलमेर जैसलमेर जिला आयरन टेबलेरट वितरण और एनीमिया जागरूकता में राज्य भर में  चैथे स्थान पर आया हैं ,जिले मे बालिकाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधयां बढ़ना सुखद हैं ,इस अवसर सी  डी ओ नैनाराम ने कहा की जैसलमेर की  बालिकाओं को विज्ञानं क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं इसका पूरा लाभ उठाये।

सेमिनार को सम्बोधित करते रेफ के वरिष्ठ सलाहकार चंदन सिंह भाटी ने रेफ ग्लोबल की जैसलमेर में संचालित गतिविधियों की जानकारी देने के साथ रेफ द्वारा विश्व स्तर की विज्ञानं लेब की स्थापना की जानकारी दी ,उन्होंने  राजस्थान में आने वाले दिनों में जैसलमेर की साईंस लेब सर्वश्रेष्ठ होगी ,यह पहली लेब हे जो देश के प्रतिष्ठित विज्ञानं केंद्र सारा भाई विक्रम भाई साईंस कम्युनिटी सेंटर  से जुडी हैं ,सेमिनार के उद्भटान  के रीजनल हेड तापस सतपथी ने भी रेफ द्वारा जैसलमेर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में कराये जाने वाले कार्य की योजना राखी ,कार्यक्रम का संचालन मीनू मेरीदास ने किया ,