विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर।अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के अन्तर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन तथा अटल भूजल योजना की वित्तीय वर्ष 2022-23 की नवम् बैठक का आयोजन किया गया।
घर–घर जल कनेक्शन के कार्य में लाएं गति
अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वर्णकार ने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना में स्वीकृत कार्यों को त्वरित गति से करवाकर घर–घर जल कनेक्शन के कार्य में गति लाए। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जो जल कनेक्शन से वंचित है उनको प्राथमिकता से जल कनेक्शन सेजोड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जो ग्राम पंचायत भवन भी जल कनेक्शन से विहीन है उनको भी नल कनेक्शन से जुड़वाने के निर्देश दिए।
प्रगति की दी जानकारी
अधीक्षण अभियंता जलदाय जेराराम ने बैठक में मेजर एवं अन्य मेजर प्रोजेक्ट में स्वीकृत कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 26 स्कीम में 344 गांवों में वर्क आॅर्डर जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि 756 गांवों में ग्राम जल स्वच्छता समिति का गठन कर लिया गया है एवं बैकों में खाते भी खुलवा दिए है। उन्होंने बताया कि अब तक 9 हजार 579 घरों में जल कनेक्शन जारी कर दिया गया है।
लाईन डिपार्टमेंट कार्यों के प्रस्ताव दे
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अटल भूजल योजना से जुड़े अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की एवं प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने लाईन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस योजना में जल संरक्षण के कार्यो को विभागीय कार्यो के साथ डवटेल करते हुए प्रस्ताव दें ताकि योजना के माध्यम से अधिक धनराशि के कार्य हो एवं जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलें।
ये थे उपस्थित
बैठक में भूजल विभाग के मुख्य वैज्ञानिक डाॅ.एन.डी.इणखिया ने योजना में अब तक हुई प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला समिति के सदस्य अधीक्षण अभियंता विद्युत जे.आर.गर्ग, विकास अधिकारी जितेंद्रसिंह सांदू, उपनिदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम नारवाल, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास सुभाष विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीडाॅ. बी.एल.बुनकर, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी नैनाराम जाणी, जिला शिक्षाधिकारी रामनिवास, अधिशाषी अभियंता जलदायप्रेमाराम,प्रोजेक्ट आर.के.शर्मा उपस्थित थे।