विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलेक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं, एनीमिया मुक्त राजस्थान, नवीन बजट में की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं की विस्तार से चर्चा की गई।जिला कलेक्टर टीना डाबी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उन्हें उचित समय सीमा में अर्जित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की जिन विभागों की योजनाओं एवं सम्बन्धित कार्यक्रमों की रैंकिंग कम है वे अधिकारी विशेष प्रयासों के द्वारा रैंकिंग में सुधार लावे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार की मंषा अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं से हर पात्र को लाभान्वित करना सुनिष्चित करे।
जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओं के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही कर बजट घोषणाओं की सफल क्रियान्विति सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर, उपनिदेषक महिला अधिकारिता अषोक कुमार गोयल, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष विष्नोई, उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।