अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए षिविर 29 मार्च को

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिले में निवास कर रहे अफगानिस्तान, बांग्लादेष एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए 29 मार्च को प्रातः 11 बजे डीआरडीए सभागार में षिविर लगाया जाएगा।

एडीएम गोपाल लाल स्वर्णकार ने बताया कि 29 मार्च को प्रातः 11 बजे डीआरडीए सभागार में आयोजित होने वाले इस षिविर में जो आवेदन पूर्ण है, उन्हें नागरिकता दिए जाने सम्बन्धी कार्यवाही, आवेदन पत्रों में कमी होने पर आवेदन पूर्ण करवाए जाने सम्बन्धी कार्यवाही, योग्य आवेदकों के नए आवेदन को स्वीकार करने की व्यवस्था तथा विदेषी पंजीयन अधिकारी एलटीवी के नवीन आवेदन, एलटीवी प्राप्त आवेदकों के वीजा वृद्धि आवेदकों से प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही करने, जिनकी वीजा वृद्धि अवधि समाप्त हो चुकी है, इनके राज्य सरकार स्तर से स्वीकृति करवाकर षिविर से पूर्व प्राप्त कर आवेदकों के आवेदन पूर्ण कराने सम्बधी कार्य किए जाएगे।