विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को सांकड़ा पंचायत समिति के नानणियाई ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया एवं महंगाई राहत केम्प का अवलोकन कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वहां उपस्थित आमजन को राज्य सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए महंगाई राहत केम्प में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा आदि योजनाओं में रजिस्ट्रेषन करवाकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं निर्णय एवं बजट घोषणाओं द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि राज्य भर में प्रषासन शहरों के संग एवं गांवों के संग का भी आयोजन किया जा रहा हैं जो कि आमजन के विभिन्न कार्यों को करवाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रषासन गांवों के संग एवं षहरों के संग षिविरों में शिक्षा, पेयजल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित अन्य आमजन से जुड़े विभिन्न विभागों के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से इन अभियानों का लाभ उठाने की बात कही तथा वहां मौजूद अधिकारियों से समस्त पात्र को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। उन्होंने इस दौरान विभिन्न लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड भी वितरित किए।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस दौरान नानणियाई के ग्राम पंचायत कार्यालय भवन एवं स्वयं सहायता समूह केन्द्र (मल्टीपरपज हॉल) का लोकार्पण भी किया। इस दौरान सम्बन्धित षिविर प्रभारी, अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।