विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की वित्तीय वर्ष 2023-24 की चतुर्थ बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य योजना,ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन,बैंक खाता ग्राम कार्य योजना सहभागिता राशि, आईएसए द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों की प्रगति,जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रस्तावित प्रस्ताव की स्थिति तथा 15 वें वित्त आयोग द्वारा वित्त पोषण कर विद्यालय,आंगनवाड़ी,ग्राम पंचायत भवन तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर पेयजल की उपलब्धता पर चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बैठक में योजना के तहत पूर्ण कार्य, अप्रारंभ कार्य, जिन कार्यों के कार्यादेश जारी हो चुके हैं वे कार्य तथा प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करवाने तथा लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हेल्थ सेंटर्स,आंगनवाड़ी व विद्यालयों सहित सरकारी भवनों में प्राथमिकता से कनेक्शन करवाने की बात कही।
इससे पूर्व सदस्य सचिव अधीक्षण अभियंता जेराराम ने इससे पूर्व में हुई बैठकों में दिए गए निर्देशों की पालना एवं अन्य बिंदुओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएल बुनकर,महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष विश्नोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।