विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार एवं रोकथाम के लिए लागू जन अनुशासन पखवाडे के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोविड19 दूसरी लहर के सम्बन्ध में जारी की गई गाईडलाईन की पालना हो रही हैं एवं जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा किए गये पुख्ता प्रबन्ध से भी गाईड लाईन की सख्ताई के साथ पालना की जा रही हैं।
जिला कलक्टर आशीष मोदी जन अनुशासन पखवाडे की अधिकारियों के साथ निरन्तर मोनिटरिंग कर रहे हैं। वे सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों से पखवाडे के दौरान लोगों द्वारा की जा रही गाईडलाईन की पालना के बारें में समय समय पर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आमजन एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी पखवाडे में आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। पखवाडे के दूसरे दिन भी अनुमत व्यावसायिक प्रतिष्ठान के अलावा अन्य प्रतिष्ठान बन्द पाये गये। धार्मिक स्थलों पर भी मन्दिर प्रबन्धन द्वारा भी पूजा अर्चना की जा रही हैं। लोग पूजा अर्चना व इबादत घर पर ही कर रहे हैं।
जिला कलक्टर मोदी ने उपखण्ड अधिकारियों, तहसीदारों के साथ ही विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में भ्रमण करते हुए कोरोना संक्रमणक के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा जो गाईडलाईन जारी की हैं, उसकी पालना सख्ताई के साथ करावें एवं अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने शहरी क्षेत्र के साथ ही बडे़-बड़े कस्बों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजयसिंह ने बताया कि जन अनुशासन पखवाडे़ के दौरान पुलिस द्वारा सघन जांच की जा रही हैं एवं जो लोग बिना मास्क एवं सामाजिक दूरी की पालना नहीं कर रहे हैं, उनके चालान काटे जाकर उनसे जुर्माना राशि वसूल की जा रही हैं।
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आमजन से अपील की हैं कि वे कोरोना गाईडलाईन की पालना कराने एवं मास्क पहनें बिना घर से बाहर नहीं निकले, बिना वजह आवागमन नहीं करे, सामाजिक दूरी की पालना करे एवं बार-बार हैण्ड सेनेटाईज करते रहे। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि इस दौरान राज्य सरकार द्वारा अनुमत की सेवाओं के अलावा कोई भी व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं खोले।
जिला कलक्टन ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में जिला टास्क समिति द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कर कोरोना गाईडलाईन की पालना की सघन जांच की जा रही हैं एवं अवहेलना पर मौके पर गैर अनुमत व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बन्द करवाये जा रहे हैं तथा बिना मास्क पहनें लोगों को चालान काटे जाकर उनसे जुर्माना राशि वसूल की जा रही हैं।
ग्राम पंचायत क्षेत्रों में ग्राम स्तरीय निगरानी समितियों के माध्यम से कोरोना गाईडलाईन की पालना करवाई जा रही हैं।