जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष – सह वार रूम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष राउण्ड दी क्लॉक चालू – कोरोना संबंधी दे सकते है सूचना

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने एक संशोधित आदेश जारी कर कोरोना महामारी के संक्रमण की सूचना के संबंध में जिला स्तर पर संचालित जिला नियंत्रण कक्ष एवं सह वार रूम के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना को नोडल अधिकारी लगाया गया हैइनके मोबाइल नम्बर 9414056823 है। वहीं उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर रमेश सीरवी को सह नोडल अधिकारी लगाया गया हैजिनके मोबाइल नम्बर 8209152802 है। यह जिला नियंत्रण कक्ष जिला कलक्टर कार्यालय में संचालित है इसके दूरभाष नम्बर 02992-250082 है।

जिला कलक्टर द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार यह नियंत्रण कक्ष तीन पारी में राउण्ड दी क्लॉक संचालित रहेगा। आदेश के अनुसार प्रथम पारी के लिए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमल किशोर व्यास को लगाया गया है जिसके मोबाइल नम्बर 9414469812 है यह पारी प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी। इसी प्रकार द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगी। इसके प्रभारी भेराराम गेंवाअतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को लगाया गया है इनके मोबाइल नम्बर 9413084011 है। इसी प्रकार तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक संचालित रहेगी। इसके लिए प्रीतम राम अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को लगाया है। इनके मोबाइल नम्बर 8561837743 है।

आदेश के अनुसार नारायण दास इणखिया वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक व सचिव भूमि विकास बैंक जगदीश सुथार को आरक्षित पारी के लिए प्रभारी लगाया गया है इणखिया के मोबाइल नम्बर 9414393235 है व सुथार के मोबाइल नम्बर 8079071048 है।

आदेश के अनुसार नियंत्रण कक्ष के प्रभारी राज्य/जिला/ब्लॉक स्तर से कोरोना से संबंधित अपेक्षित सूचनाएं एकत्रित कर संबंधित को यथा समय अगेषित करेंगे। इसके साथ ही नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाले समस्त प्रकार के परिवाद/शिकायत आदि का दूरभाष/मोबाइल करने वाले का नामपता एवं संबंधित समस्या का इन्द्राज पंजीका में करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही कार्य प्रभारी अधिकारी कोरोना से संबंधित सूचनाए नोडल अधिकारी को नियमित रूप से अवगत कराएंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष संचालित

कोरोना संक्रमण के संबंध में सूचनाओं के आदान प्रदान एवं प्राप्त शिकायतों के संबंध में जिला प्रशासन के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जैसलमेर में भी नियंत्रण कक्ष एवं वार रूम का संचालन किया जा रहा है। इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02992-294116 है। यह नियंत्रण कक्ष भी राउण्ड दी क्लॉक संचालित है।