विनय एक्सप्रेस समाचार,जैलसमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशों की पालना में जैसलमेर नगर परिषद क्षेत्र में 30 अप्रेल तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण के लिए केम्प लगेंगे।
इन शिविरों में लोग पहुंचकर इस अनूठी योजना में अपना पंजीकरण करा रहें है।
आयुक्त नगर परिषद शशिकान्त शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित किये गये पंजीकरण शिविरों में लोगों ने उत्साह दिखाया एवं शिविर में ही इस योजना में अपना पंजीकरण करवाया। उन्होंने वार्ड पार्षदों से आहवान् किया कि वे मानव स्वास्थ्य से जुड़ी इस अनूठी योजना में वार्ड के लोगों को प्रेरित कर अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण करावें। इस येाजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े परिवारों का पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सभी वर्ग के लोगों को मात्र 850 रुपये प्रतिवर्ष नियमित राशि से इस योजना में पंजीकरण कराना है। ताकि ऐसे लोगों को सामान्य एवं गम्भीर बीमारी के निःशुल्क उपचार के लिए 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का बीमा कवरेज मिल सके।