संभागीय आयुक्त ने कोविड-19 प्रबंधन के संबंध में ली वीसी, जिलेवार कोरोना प्रबंधन के संबंध में की गई व्यवस्थओं की ली जानकारी

जिला कलक्टर मोदी ने जिले में कोविड प्रबंधन के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की दी जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। संभागीय आयुक्त जोधपुर डाॅ. राजेश शर्मा ने शुक्रवार को संभाग के जिलों के जिला कलक्टर्सपुलिस अधीक्षक के साथ ही उपखण्ड अधिकारियोंविकास अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ वीसी ली एवं कोविड-19 की दूसरी लहर के जिलों में किये गये प्रबंधन के बारे में विस्तार से समीक्षा की।

  संभागीय आयुक्त ने वीसी के माध्यम से सभी जिला कलक्टर्स को कहा कि वे जिले में कोविड प्रबंधन के प्रति मुस्तेद रहते हुए सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखें ताकि कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सके। उन्होंने वीसी के दौरान कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के उपचार की व्यवस्थाआइसोलेट मरीजों के उपचार की व्यवस्थाआॅक्सीजन की व्यवस्था एवं उपलब्धताकोविड मरीजों के लिए की गई निःशुल्क भोजन व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की एवं बढ़ते मरीजों को देखते हुए कार्य योजना बनाकर बेड्स की उपलब्धतावेक्सीनेशन एवं दवाइयों की उपलब्धताआॅक्सीजन सिलेण्डर की आवश्यकता एवं उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिये।

  सभागीय आयुक्त ने जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान गाईडलाइन की पालना की जानी है उसकी भी प्रभावी पालना सुनिश्चित करनेअवहेलना करने वालों के विरूद्ध सख्ताई से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने मानव जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य कर इस महामारी को रोकने के पूरे प्रयास करने पर जोर दिया।

  संभागीय आयुक्त ने इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी वर्गों के लोगों का अधिक से अधिक ई-मित्रों के माध्यम से पंजीकरण कराने के निर्देश दिये।

  जिला कलक्टर आशीष मोदी ने वीसी के दौरान जैसलमेर जिले में कोविड-19 की दूसरी लहर की स्थ्तिि को देखते हुए इसके रोकथाम एवं कोरोना पाॅजिटिव रोगियों के उपचार के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के उपचार के लिए पुख्ता बैड्स हैं वहीं 75 बैड्स आॅक्सीजन युक्त है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 199 आॅक्सीजन सिलेण्डर है एवं 100 सिलेण्डर की व्यवस्था कर दी जाएगी।

  उन्होंने बताया कि कोविड की सेम्पल जांच भी प्रभावी ढंग से ली जा रही है एवं पाॅजिटिव पाये जाने वाले रोगियों के उपचार की व्यवस्था माकूल की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो पाॅजिटिव मरीज होम आइसोलेट है उनकी भी प्रभावी माॅनिटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही कोरोना के संबंध में राज्य सरकार द्वारा गाईडलाईन जारी की गई हैउसकी भी प्रभावी पालना की जा रही है।

  जिला कलक्टर ने बताया कि तीन दिवस से कोरोना पाॅजिटीव मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसका मुख्य कारण स्टेट एवं जिलों से जैसलमेर के लोग ट्रेवल कर आ रहें है। उन्होंने इन्टर डिस्ट्रिक्ट मूमेन्ट पर रोक लगाने की सलाह दी वहीं ट्रेवल करने वाले लोगों की सीमा पर ही कोरोना जांच कराने की व्यवस्था कराने की आवश्यकता जताई। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए गए है एवं प्रभावी माॅनिटरिंग की जा रही है।