जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण का कार्य परवान पर, लोग आगे आकर करा रहे हैं पंजीकरण

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशों की पालना में जिले में चल रहे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्य परवान पर चल रहा है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ई-मित्र केंद्र एवं उनके द्वारा चलाए जा रहे शिविरों में लोग पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा रहे हैं।

राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस अनूठी योजना में हर वर्ग उत्साह दिखा कर पंजीकरण करा रहे है। योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना कार्यक्रम से जुड़े पात्र व्यक्तियों का निशुल्क पंजीयन स्वतः ही हो रहा हैवही दूसरे वर्ग के लोग 850 रुपये प्रति वर्ष की बीमित राशि के रूप में जमा करा कर इस योजना से जुड़ रहे हैं। इस योजना में 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का बीमा कवरेज होगा एवं रोगियों को निशुल्क उपचार मिलेगा।