जैसलमेर – 66 वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल (छात्र) प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ ही भव्य समापन

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विजेता व उप विजेता टीमों को प्रदान की शिल्ड

17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी की टीम रही विजेता, 17 आयु वर्ग में खेल छात्रावास सीकर उप विजेता व 19 वर्ष आयु वर्ग में सत्र पर्यन्त सीकर की टीम रही उप विजेता

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जैसलमेर में शिक्षा विभाग की 66 वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल (छात्र) 17 व 19 वर्ष प्रतियोगिता का गुरुवार को इण्डोर स्टेडियम जैसलमेर में पुरस्कार वितरण के साथ ही भव्य समापन समारोह रहा। समापन समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर टीना डाबी ने की एवं मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत थे। समारोह में बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवरजिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खांपूर्व प्रधान मूलाराम चौधरीसमाजसेवी विक्रम सिंह नाचनाछुग सिंह सोढ़ामनवन्त गहलोतसुरेन्द्र सिंह भाटीसुमार खांबालकृष्ण गोपाराधेश्याम कल्लाराजेन्द्र भोपतगाजी खंा कंधारीमुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

जिला कलक्टर टीना डाबी एवं पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत के साथ ही अतिथियों ने 17 वर्ष आयु वर्ग में विजेता रही जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमीउप विजेता रही खेल छात्रावास सीकर तथा तृतीय स्थान पर रही सीकर जिला टीम एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम विजेता रही टीम जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमीद्वितीय उप विजेता सत्र पर्यन्त सीकर टीम व तृतीय स्थान पर रही बाड़मेर जिला टीम को शिल्ड एवं पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का बहुमान किया गया।

जिला कलक्टर टीना डाबी एवं अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का सर्वप्रथम परिचय प्राप्त किया। जिला कलक्टर ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों व उनके कोच व शारीरिक शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी एवं उनका हौसला अफजाही किया।

जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को अपनी ओर से बधाई देते हुए कहा कि गुरुजन विद्यार्थी का भाग्य निर्माता होता है। उन्होंने खिलाड़ियों द्वारा किए गए बास्केटबॉल खेल में अच्छे प्रदर्शन की तारीफ की एवं कहा कि खेल को अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं एवं अपना भाग्य उज्जवल करें। उन्होंने कहा कि आज के जीवन में शिक्षा के साथ खेलों का बहुत महत्व है एवं आप आगे जाकर राष्ट्रीय स्तर पर विजेता रहे।

अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की मेजबानी में आयोजित हुई पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। संयोजक एवं संस्था प्रधान सायना खातून ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले भामाशाहों के प्रति ह्दय से आभार व्यक्त कियावहीं इस आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालों का भी आभार जताया।

संस्था प्रधान के साथ ही अन्य गुरुजनों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह् प्रदान कर हार्दिक अभिनन्दन किया। इस मौके पर अतिथियों ने भामाशाहों का माल्यार्पण करसाफा पहनाकरस्मृति चिन्ह् व प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मान किया। इस भव्य समापन समारोह का पूर्व मरूश्री एवं व्याख्याता विजय बल्लाणीव्याख्याता नरेन्द्र वासु व शिक्षक अभय सिंह ने अपनी ओजस्वी वाणी में शानदार संचालन किया। समारोह में खेल अधिकारी राकेश विश्नोई का भी सम्मान किया गया।

समारोह में शिक्षा निदेशालय से आए आजाद खांसुजान सिंह शेखावत का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर समाजसेवी संजय सिंहबाबूदान चारणजिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक रामनिवास शर्मामुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बलवीर तिवारीसाक्षरता अधिकारी प्रभूराम राठौडके साथ ही शिक्षकगणखिलाड़ी एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे।