प्रधानमंत्री मोदी ने नौशेरा सेक्टर मे जवानों के साथ मनाई दीपावली

विनय एक्सप्रेस समाचार, जम्मू। प्रधानमंत्री हर साल की तरह इस साल भी दीपावली जवानों के साथ मनाई। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह दीपावली के मौके पर जवानों को मिठाई भी खिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि मैं अपने साथ यहां 130 करोड़ लोगों का आशीर्वाद लेकर आया हूं।

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें बदलती दुनिया और युद्ध के बदलते तरीके के अनुरूप अपनी सैन्य क्षमताओं को ढालना और बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि जिन सीमावर्तीए तटीय क्षेत्रों में संपर्क एवं संचार की सामान्य सुविधा नहीं थींए वहां अब सड़केंए ऑप्टिकल फाइबर हैं। इससे सेना की तैनाती की क्षमता और जवानों के लिए सुविधाएं बढ़ती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी क्षमताएं विकसित करने की अपनी सरकार की कोशिशों को रेखांकित करते हुए कहा कि हम रक्षा क्षेत्र में मुख्यतः आयात पर निर्भर हुआ करते थे। अब स्थिति बदली है।

इस दौरान उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि हमारे सैनिक हैं श्मां भारतीश् के श्सुरक्षा कवचश् हैं। पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में यहां की ब्रिगेड ने जो भूमिका निभाई थी वह देश के हर नागरिक को गर्व से भर देता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं फिर आप के बीच आया हूं। आज फिर मैं आपसे नई ऊर्जाए नई उमंगए नया विश्वास लेकर जाऊंगा। मैं अकेला नहीं आया हूंए 130 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद आपके लिए लेकर आया हूं। आज शाम को दीपावली का एक दीपक आपकी वीरताए शौर्यए पराक्रमए त्याग और तपस्या के नाम पर भारत का हर नागरिक उस दीपक की ज्योत के साथ आपको अनेक.अनेक शुभकामनाएं भी देता रहेगा।