मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिले विधायक जेठानंद व्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने मंगलवार को जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान राजकुमार किराडू, अमित व्यास, कुलदीप यादव, हर्षवर्धन जोशी, कन्हैया लाल भाटी आदि साथ रहे। विधायक व्यास ने बीकानेर से जुड़े विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बीकानेर जिले के आगामी प्रस्तावित दौरे के दौरान शहरी क्षेत्र में आने के लिए आमंत्रित किया।