विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि और एंटी टेररिज्म डे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शांति एवं अहिंसा विभाग के जिला कार्यालय का वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने उद्बोधन में राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए महात्मा गांधी के विचारों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने जिलों में गांधी जीवन दर्शन समिति की उपलब्धियों पर भी चर्चा की। इसके बाद उन्होंने वर्चुअल तरीके से सूचना केंद्र परिसर स्थित शांति एवं अहिंसा विभाग के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक मुरारी सैनी, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील, नवलगढ़ पंस. प्रधान दिनेश सुंडा, जिला पीआरओ हिमांशु सिंह, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, एडीईओ उम्मेद सिंह महला, गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक आशीष डूडी और झुंझुनूं सह संयोजक रामगोपाल महमियां, गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारीगण महेंद्र सिंगोदिया, एडवोकेट दीपक सैनी, सचिन डूंडलोद, अमित सैनी चिड़ावा, हरिराम नायक आदि उपस्थित रहे। इसके बाद जिला कलक्टर ने शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय का फीता काटकर द्वारा उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के बाद संयोजक मुरारी सैनी ने बताया कि अब जिला कार्यालय के माध्यम से गांधी जीवन दर्शन का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।