नन्हें मुनो से लेकर बुजुर्गों तक ने साइकिल चलाकर लिया सेहत का संकल्प विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। शनिवार को जिले भर में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग द्वारा विभिन्न साइकिल रैलियों का आयोजन किया गया जिसमें नन्हें मुनो से लेकर बुजुर्गों तक साइकिल दौड़ाकर सेहत का संकल्प लिया। रैली जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उसके बाद स्वयं ने भी साइकिल रैली में साइकिल चलाकर सेहतमंद और फिट रहने का संदेश दिया। रैली प्रातः सात बजे शहीद पार्क से रॉड न दो से होते गांधी चौक होते पंहुची यहाँ से रोड़ न एक होते हुए वापस शहीद पार्क पर सम्पन्न हुई। जहां पर चिकित्सा विभाग में तीन कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यालय तक आवाजाही में हमेशा साइकिल का उपयोग कर फिट रखने के देने के लिए उन्हें जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव ने सम्मानित किया। इसमे रामवतार सिंह, आनन्द सिंग और शिव प्रकाश शर्मा सामिल थे। इस अवसर पर सीईओ जवाहर चौधरी, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, डॉ भंवर लाल सर्वा, जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा, यूपीएम सियाराम पूनिया, आशा समन्वयक संजीव महला, एनसीडी सेल के शीशपाल सैनी, आरबीएसके एडीएनओ डॉ अनिल सोहू, डॉ विपिन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीएवं आमजन मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ डाँगी ने बताया कि भारत मे मात्र 41 प्रतिशत लोग ही शारीरिक रूप से सक्रिय है जिसके चलते असंक्रामक बीमारी तेजी से बढ़ रही हैं इसलिए कैंसर, हार्ट, बीपी सुगर, स्ट्रोक आदि के खतरे दिन प्रति दिन बढ़ रहे है इसलिए आज के समय में साइकिल की प्रासंगिकता ओर अधिक बढ़ गई है।
डॉक्टर्स ने बतलाया साइकिल का महत्व
जिला मुख्यालय पर आयोजित साइकिल रैली में बैलेविले बाइकर्स की तरफ़ से डॉ कमल मीणा, डॉ संदीप रूहेला, डॉ राजीव कटारा , डॉ अमित उदयपुरिया, डॉ मीना शेखावत, डॉ मधु राठौड़, डॉ रवींद्र शेखावत, डॉ जगदेव चौधरी, डॉ दीपक खेदड, डॉ कमल चंद सैनी, डॉ अशोक सैनी, डॉ भारत भूषण, डॉ पी एल काजला, डॉ मनोज जाँगिड, ज़ाकिर सिद्दक़ी, योगेश लांबा, कमलेश मीणा आदि ने भाग लेकर आमजन को फिट और सेहतमंद रहने के लिए साइकिल की अहमियत बतलाई। रैली जहां एक तरफ नन्हे बच्चे भी भागीदार बने तो वरिष्ठ नागरिकों ने भी भाग लेकर साइकिल चलाने का संदेश दिया।