योग दिवस पर हजारों लोगों ने किया योग

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिला प्रशासन की तरफ से योग दिवस पर श्मानवता के लिए योगश् थीम के तहत स्वर्ण जयंती स्टेडियम में सामूहिक योग का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सांसद नरेंद्र खीचड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा समेत जिला स्तरीय अधिकारियों ने योग किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आमजन ने भी योग किया। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक ड सुभाष चंद्र भारद्वाज और सहायक निदेशक ड जितेंद्र स्वामी ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए इनडोर स्टेडियम में योग की व्यवस्था की गई थी। सुबह 7 से 8 के बीच सैकड़ों लोगों ने योग में हिस्सा लिया और योग को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान समाजसेवी एमडी चौपदार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विजेंद्र सिंह राठौर, पीआरओ हिमांशु सिंह, सीओ स्काउट महेश कालावत, एडीईओ प्रमोद कुमार आदि ने भी योग किया। वहीं योग के बाद ड एसडी चोपदार ट्रस्ट की ओर से आमजन को इस दौरान शिकंजी और फल की भी व्यवस्था की गई। वहीं जिले भर में उपखंड स्तर पर और ग्राम पंचायत स्तर पर भी हजारों की संख्या में लोगों ने सामूहिक योग किया।