राजस्थान ई प्रसंस्करण, ई व्यवसाय एवं ई निर्यात प्रोत्साहन निति के संबंध में संगोष्ठी का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुन्झुनू। राजस्थान ई प्रसंस्करण, ई व्यवसाय एवं षि निर्यात प्रोत्साहन निति 2019 के अन्तर्गत षि प्रसंस्करण उद्योग फल-सब्जी, मसाला, अनाज, तिलहन, दलहन, औषधीय उत्पाद, लघु वन उपज उत्पाद, शहद, दुग्ध, पशु आहार आदि इकाईयां तथा आधारभूत ढांचा विकास योजनान्तर्गत संग्रहण केन्द्र, वेयर हाउस कोल्ड स्टोरेज व पैक हाउस पर अनुदान का प्रावधान राज्य सरकार द्वारा इस निति के अन्तर्गत किया गया है। इस योजना के प्रचार-प्रसार हेतु आज दिनांक 22.06.2022 को षि विज्ञान केन्द्र, आबुसर पर एक षक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान राज्य षि उद्योग विकास बोर्ड जयपुर के संयुक्त सचिव चन्द्रभान सिंह गिल द्वारा षकों को इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया की षि प्रसंस्करण उद्योगों एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु षक एवं उनके संगठनों को परियोजना लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 100 लाख रूपये की सीमा तक एवं अन्य पत्र उद्यमियों को 25 प्रतिशत या अधिकत 50 लाख रूपये की सीमा तक अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। ड विजयपाल कस्व, सहायक षि (वि.), झुन्झुनू ने षकों को संबोधित करते हुए बताया की षक षि के साथ-साथ षि प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना कर राज्य सरकार द्वारा दिए जाने 9वाले अनुदान प्राप्त कर अधिक लाभप्रद व्यवसाय करने का प्रयास करें ताकि अधिक आय अर्जित हो सके। षि विज्ञान केन्द्र आबुसर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष ड दयानन्द ने बताया की इस योजना में उद्यानिकी से संबंधित गतिविधियों में प्रसस्करण इकाई स्थापित कर षक अधिक लाभ प्राप्त करें। श्री महेन्द्र सिंह सचिव षि उपज मण्डी झुन्झुनू द्वारा उक्त निति के बारे में विस्तार से षकों को आवेदन पत्र तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। षक गोष्ठी का संचालन ड रशीद खान उद्यानिकी विशेषज्ञ, षि विज्ञान केन्द्र आबुसर द्वारा किया गया।