जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुनी आमजन की पीड़ा

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्या का निस्तारण तुरन्त प्रभाव से निपटाने के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत माह के प्रत्येक तीसरे गुरूवार को तृतीय स्तर की जनसुनवाई जिला स्तर पर आयोजित की जाती है। गुरूवार को जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तृतीय स्तर की जनसुनवाई आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने लगभग 40 परिवादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई कर परिवादी को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई हो तथा समस्या का त्वरित समाधान हो। इसी कड़ी में जिले में माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तर पर, द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तर पर तथा तृतीय गुरूवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई आयोजित होगी।

जनसुनवाई के दौरान पेयजल संबंधित शिकायतों के साथ साथ सड़कों की मरम्मत करवाने, अतिक्रमण हटवाने, पट्टा जारी करने, आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, राशन की आपूर्ति देने, पम्प चालकों के बकाया राशि का भुगतान करने, अगवाना खुर्द में 8 साल पुराने बोरिंग पर विद्युत कनेक्शन करने, बूंद-बूंद सिचाई योजना के कनेक्शन देने, झुंझुनू शहर के पुराने बाजारों में दुकानों के बाहर रखे सामान को हटवाकर रास्ता सुगम बनाने, टमकोर के पंचायत भवन में विद्युत एवं इंटरनेट कनेक्शन करवाने सहित अनेक व्यक्तिगत प्रकरणों पर जिला कलक्टर ने सुनवाई की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय तथा वी.सी. के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल हुए। जनसुनवाई में प्रत्येक परिवादी की शिकायत को संपर्क पोर्टल पर भी दर्ज किया किया गया, ताकि परिवादी अपने परिवाद की स्थिति जान सकें।