विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिला कलक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी ने बताया कि 15 अगस्त के अवसर पर अधिकारियों तथा कर्मचारियों को उनकी विशिष्ठ सेवाओं के लिये राज्य स्तर पर योग्यता प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाने हेतू राज्य सरकार ने 25 जुलाई तक प्रस्ताव आमंत्रित किये जाएगें। सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ विभागों के अधिकारिगण एवं कार्मिकगण जिन्होंने विशिष्ठ कार्य/उपलब्धियां प्राप्त की है उनका सुस्पष्ट विवरण के साथ अपनी अभिशंषा सहित इस कार्यालय में 15 जुलाई तक भिजवाना सुनिश्चित करें। ताकि प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये जा सकें। इस तिथि पश्चात प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही किया जाना संभव नहीं होगा।