प्रदेश मुख्य सचिव ऊषा शर्मा के निर्देश पर प्रति मंगलवार को मनाने के आदेश हुए जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। खून की कमी होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान को रोकने लिए अब हर मंगलवार को जिले की आंगनबाडी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों पर “शक्ति दिवस” मनाया जाएगा। जिसमें एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जाने वाले ‘शक्ति दिवस’ पर आशा सहयोगिनियों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से स्कूल नहीं जाने वाली किशोर किशोरियों, बच्चों तथा महिलाओं व गर्भवती व धात्री महिलाओं को प्रत्येक मंगलवार को आंगनबाडी केंद्र बुलाया जाएगा और उनको एनीमिया का उपचार और इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।


सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया पूर्व के आदेशों के अनुसार प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को शक्ति दिवस मनाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। अब प्रदेश सचिव ऊषा शर्मा के निर्देश पर एनएचएम राजस्थान के मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी बने इसे प्रति मंगलवार को मनाने के आदेश जारी किए हैं। डॉ गुर्जर ने बताया कि छह माह से 59 माह तक के बच्चों, पांच से नौ वर्ष तक के विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों, 10 से 19 साल तक की विद्यालय नहीं जाने वाली सभी किशोरी बालिकाओं तथा 20 से 24 साल की विवाहित महिलाओं, गर्भवती व धात्री माताओं को आंगनबाडी केंद्र पर आशा सहयोगिनी द्वारा मोबिलाइज किया जाएगा।
डिप्टी सीएमएचओ (प.क.) डॉ नरोत्तम जागिड़ ने बताया कि आशा द्वारा 6 से 59 माह तक के बच्चों को 1 एमएम आईएफए सिरप पिलाई जाएगी। वहीं पांच से नौ साल के विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों को आईएफए की गुलाबी गोली खिलाई जाएगी, ताकि उनके शरीर में खून की कमी नहीं हो। वहीं 10 से 19 साल की विद्यालय नहीं जाने वाली सभी किशोरी बालिकाओं को आईएफए की नीली गोली खिलाई जाएगी। आशा बच्चों, किशोरी बालिकाओं, विवाहित, गर्भवर्ती तथा धात्री महिलाओं की शारीरिक लक्षणों के आधार पर एनीमिया की रोकथाम के लिए स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

यूपीएचसी गांधी चौक में शक्ति दिवस आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन

हर मंगलवार को आयोजित किये जाने वाले शक्ति दिवस के सफल क्रियान्वयन के लिए ओरियंटेशन और समीक्षा के लिए शनिवार को यूपीएचसी गांधी चौक में बैठक आयोजन किया गया। बैठक में एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के रीजनल कोर्डिनेटर माल सिंह चारण अभियान को सफल बनाने और एनीमिया के रोगियों की पहचान कर उन्हें पूर्ण उपचार देने और फॉलोअप करने की ट्रेनिंग दी।