विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। डाइट परिसर में समग्र शिक्षा द्वारा संचालित मुख्य सन्दर्भ व्यक्तियों काबुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आधारित (एफ एल एन) के छः दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी व विकास राहड़ थे। राजन चौधरी ने अपने उद्बोधन में तम्बाकू मुक्त विद्यालय बनाने हेतु शिक्षकों से गम्भीर प्रयास करने का आग्रह किया,उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी देश का भविष्य है,हमें इस पीढ़ी को तम्बाकू व नशीले पदार्थों के सेवन से बचाना होगा।
विकास राहड़ ने चाइल्ड हेल्पलाइन से सभी बच्चों को अवगत कराने व इसकी कार्यप्रणाली व लाभ से अवगत कराया। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक विनोद जानू ने संभागियों से आग्रह किया कि वे ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों में सभी विषयों पर गम्भीरता से चर्चाकरें और टाइम फ्रेम के अनुसार प्रशिक्षण सम्पन्न करवाएं। पिरामल फाउंडेशन टीम ने नई शिक्षा नीति के अपेक्षित पहलुओं व क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया। सम्भागीयों को सहायक परियोजना समन्वयक राजेन्द्र कपूरिया व राजेन्द्र खीचड़ ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रशिक्षण शिविर प्रभारी डॉ नवीन ढाका ने धन्यवाद ज्ञापित किया।