साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान प्रोजेक्ट के अधिकारियों से कहा कि वे मलसीसर डेम की सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करें। मछली पालन की शिकायत पर जिला कलक्टर ने कहा कि इस पर ठोस कार्रवाई हो तथा डेम की दीवारों की ऊचाई बढ़ाई जाए। उन्होंने बेवजह आमजन के प्रवेश को भी रोकने की बात कही। वे सोमवार को कलेक्टे्रट सभागार में समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों से ऑडिटोरियम के कार्य में प्रगति लाने, बीडीके अस्पताल के गेट पर खुरे का निर्माण करवाने, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए फोगिंग मशीन खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों से कार्य की प्रगति जानी। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।