ग्रामीण उत्थान तथा महिला सशक्तिकरण में बीआरकेजीबी बैंक कृत संकल्पित- आर.सी. गग्गड़

झुंझुनूं 16 जून। बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आर सी गग्गड़ ने कहा है कि ग्रामीण समाज के सभी वर्गों के उत्थान तथा महिला सशक्तिकरण के लिए उनका बैंक कृत संकल्पित है। यह बैंक आधुनिक तकनिक से संपन्न बैंक है जिसमें आम जन को सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधायें तत्परता से प्रदान की जा रही है। गग्गड़ झुंझुनूं जिले की 96 वीं शाखा रीको झुंझुनूं के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बैंक ग्राहकों से समय समय पर फीडबेक लेकर अपनी योजनाओं सेवाओं तथा कार्यप्रणाली में सुधार करता है। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूहों तथा इंद्रा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण में उल्लेखनीय योगदान किया हैं। समारोह के दौरान बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश कुमार शर्मा ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करने के बाद बैंक की ऋण एवं जमा योजनाओं की जानकारी देते हुए बैंक की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने ग्रामीण बैंक के प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि “इस बैंक का नाम भी बड़ा है एवं इनके द्वारा किया जा रहा काम भी बड़ा है ”। झुंझुनूं जिले में सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में बैंक का उत्कृष्ट योगदान है। उन्होंने आशा व्यक्त की भविष्य में भी बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा। विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने बैंक के सहयोग की सराहना की तथा प्रशासन की और से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। महिला अधिकारिता विभाग के विप्लव न्यौला ने कहा कि बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आमजन का बैंक है, जहां बगैर व्यवधान के सेवा एवं सहयोग मिलता है। इस बैंक की बदौलत झुंझुनूं जिला इंद्रा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना मे बैंक राज्य स्तर पर प्रथम रहा है। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के तौर पर जन संपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, रीको झुंझुनूं के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिल कुमार अग्रवाल, भारत संचार निगम लिमिटेड के महा प्रबंधक राकेश वर्मा, जिला उद्योग केंद्र के शुभकरण, लीड बैंक मैनजर रतन लाल वर्मा तथा गीतांजली ज्वैलर्स के शिवकरण जानू भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर द्वारा नवाचार मिशन ‘‘ एसएचई‘‘ के तहत 3 महिलाओं को 12 लाख रू के तथा इंद्रा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत 50 लाख रु का ऋण वितरित किया गया। इस अवसर पर बैंक अधिकारी हरे कृष्ण गौतम, दशरथ सिंह शेखावत, एस एम जोया, सुभाष चन्द्र दडिया, प्रेम प्रसाद, राणा राम, शेर सिंह, आरती प्रजापत, प्रांजल डांगी, संदीप ढाका, विनोद कुमार सोलानी, निकेश कुमार तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं ग्राहक उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रबंधक जयराम जाट तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक राकेश शर्मा द्वारा किया गया।