विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर गांधी जी को नमन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पुनिया, उपनिदेशक विप्लव न्यौला, एसडीएम शैलेश खैरवा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुइया, कोषाधिकारी दीपिका सोहू, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, एलडीएम रतन लाल वर्मा, स्काउट सीओ महेश कालावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एस एस मोदी विद्या विहार, रानी सती बालिका स्कूल, शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मरुधर ओपन रोवर रेंजर टीम के स्काउट गाइड और रोवर व रेंजर मौजूद रहे। एस एस मोदी स्कूल के संगीत शिक्षक आत्माराम के नेतृत्व में रामधुनी एवं बापू के प्रिय भजनो कि प्रस्तुति दी गई।