पर्यावरण संरक्षण के संबंध में कार्यशाला सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला पर्यावरण सुधार समिति झुंझुनूं के सौजन्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी एडवायजरी के तहत Provisions of Environmental Laws and Harful Impacts of Pollution and Environmental Degradation रखा गया। कार्य6ााला का शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा सूद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सूद ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माह जून, 2022 के जारी एक्शन प्लान के अनुसार पर्यावरण संरक्षण विषय पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में विभिन्न ऑनलाईन तथा ऑफलाईन कार्यक्रम जिला स्तर तथा तालुका स्तर पर आयोजित करवा रहा है। इसी के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पर्यावरण संरक्षण के क्रम में कार्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से रोक लगाने में कार्यरत है साथ ही सभी आमजन से भी यही अपील करता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला पर्यावरण सुधार समिति के राजे6ा अग्रवाल द्वारा एन.जी.ओ के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे कार्यो के बारे में बताया तथा पर्यावरण संरक्षण की वर्तमान में आवश्यकता के बारे में सभी को जागरूक किया। कार्य6ााला के दौरान राजस्थान प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड के अध्यक्ष दीपक ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण वर्तमान में काफी बड़ी समस्या बनता जा रहा है क्योंकि वर्तमान में आमजन जितने जागरूक है उतने ही लापरवाह होते जा रहे है। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण, सूखा-गीला कचरा निस्तारण, जैविक कचरा निस्तारण आदि हेतु विभिन्न योजनाएं चला रही है परन्तु जनसंख्या वृद्धि के कारण कचरे के निस्तारण के प्रयास उतने कारगर नहीं हो पा रहे है अतः जमीनी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन आवश्यक है। इस अवसर अतिरिक्त जिला वन अधिकारी गुलझारी ने बताया कि वृक्षारोपण वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंतर््ण में सबसे महत्वपूर्ण पक्ष है। जिला सूचना एवं सम्पर्क अधिकारी हिमां6ाु सिंह ने कहा कि हमें चेतना के स्तर पर जागरूकता लाकर मानसिकता में बदलाव लाना होगा। रिको की असिस्टेंट साईट इंजीनियर प्रेरणा जाखड़ ने बताया कि रिको का कचरा निस्तारण का एक अलग तंत्र विकसित कर रखा है जिससे औद्योगिक कचरा, घरेलू गीला-सूखा कचरा आदि के निस्तारण किया जाता है और इस संबंध में रिको द्वारा कई जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है। इस संबंध में नगरपरिषद के रणजीत ने बताया कि नगरपरिषद व नगरपालिका मुख्यतः घरेलू कचरे के निस्तारण केन्दि्रत है। यह आव6यक है कि हम सभी अपने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे और इसके संरक्षण व संवर्धन में सहयोग करें।