विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिलेभर में ग्राम पंचायत स्तर पर 10 व 13 फरवरी को आयोजित होने वाले विशेष चिरंजीवी रजिस्ट्रेशन शिविरों की सफलता के लिए सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने मंगलवार को सभी बीसीएमओ के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि खण्ड खेतड़ी, बुहाना, सूरजगढ़ और चिड़ावा की सभी ग्राम पंचायतों में 10 फरवरी शेष ब्लॉक मलसीसर, झुंझुनूं,नवलगढ़ और उदयपुर वाटी में 13 फरवरी को चिरंजीवी रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवारो के रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर आयोजित होंगे।
मंगलवार को सीएमएचओ डॉ डांगी ने सभी बीसीएमओ को ब्लॉक वार ड्यू लिस्ट सौंपकर इनसे सम्पर्क कर उन्हें चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये प्रेरित करने को कहा। ताकि जिले की सभी ग्राम पंचायत चिरंजीवी और जिलेवासी इलाज के महंगे खर्चो से आज़ाद हो सके । सीएमएचओ ने बताया कि शिविर आयोजन पूर्व दो दिन तक माइकिंग करवाई जाएगी और प्रत्येक वंचित परिवार तक पहुंच बनाई जाएगी। ताकि सभी के चिरंजीवी रजिस्ट्रेशन हो सके। इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, डीपीसी डॉ धर्मेन्द्र सिंह, जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा एवं सभी बीसीएमओ मौजूद रहे।